Grand Bhajan Evening in Thana Bhawan Celebrating Lord Balaji s Birth Anniversary जानकी मै ना दु जानकी मैने बाजी लगा दी जानकी, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsGrand Bhajan Evening in Thana Bhawan Celebrating Lord Balaji s Birth Anniversary

जानकी मै ना दु जानकी मैने बाजी लगा दी जानकी

Shamli News - थानाभवन नगर में जय माता दी सेवा समिति द्वारा भगवान बालाजी के जन्मोत्सव पर भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया। दिल्ली और सहारनपुर से आए कलाकारों ने भजनों से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। पूर्व...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीMon, 14 April 2025 01:54 AM
share Share
Follow Us on
जानकी मै ना दु जानकी मैने बाजी लगा दी जानकी

थानाभवन नगर के अग्रवाल धर्मशाला में जय माता दी सेवा समिति के तत्वाधान में एक शाम बालाजी के नाम भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया। भजन संध्या के दौरान दिल्ली में सहारनपुर आदि से आए गायक कलाकारों ने भजनों के माध्यम से श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया इस दौरान नागरिको के अनुग्रह पर पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने भी एक भजन की कुछ पंक्तियों को सुना कर वातावरण को भक्ति में बना दिया। भगवान श्री बाला जी जन्मोत्सव पर जय माता दी सेवा समिति के तत्वाधान में हनुमान मंदिर पुलिस चौकी में पंडित देवेंद्र शर्मा के सानिध्य में मुख्य अजमान सुमित गोयल सपत्नी निधि गोयल के द्वारा महायज्ञ का आयोजन किया गया। शनिवार को देर शाम भगवान बालाजी के जन्मोत्सव के अवसर पर एक शाम बालाजी के नाम भजन संध्या का आयोजन किया गया। विजय शर्मा मुजफ्फरनगर के संचालन मे भव्य भजन संध्या के अवसर पर गायक कलाकारों ने श्रोताओं को अपने भजनों से मंत्र मुक्त कर दिया। गायक रोहित नादान ने वीर हनुमाना अति बलवाना वह लगन तुमसे लगा बैठे आदि भजनों से श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। समिति अध्यक्ष ललित जुनेजा के पुत्र व सदस्य मनन जुनेजा ने हनुमान मेरा यार भजन सुना कर भगवान बालाजी के चरणों में अर्जी लगाई। गायक सिद्धार्थ वत्स ने भी भगवान बालाजी खाटू श्याम जी का भजन सुनाया। दमदार आवाज आवाज के साथ अपनी पहचान बना चुके गायक संजीव दिलवाले दिल्ली ने जानकी जानकी मै ना दु जानकी मैने बाजी लगा दी है जानकी, मैने खाई कसम अपनी जानकी मरते दम तक ना दूंगा मैं जानकी व सजा दो घर को दुल्हन सा आदि भजनों से नाग श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया भजन संध्या के दौरान पहुंचे पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने नागरिकों के आग्रह पर पहली बार सामाजिक कार्यक्रम के दौरान भजन मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है सुंदर भजन की कुछ पंक्तियां प्रस्तुत कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। गायक कलाकारों द्वारा दी जा रही सुन्दर प्रस्तुति से मंत्र मुग्ध श्रद्धालु भक्तों के बार-बार आग्रह पर भजन संध्या का समय तय समय से कई घंटे आगे बढ़ाना पड़ा। भजन संध्या कार्यक्रम के पश्चात समिति द्वारा मिष्ठान व फल आदि का प्रसाद वितरित किया गया। जय माता दी सेवा समिति के अमित अग्रवाल, ललित जुनेजा, देवेंद्र शर्मा सभासद, अभय तिवारी, सोनू मेडिकल, मनोज भटनागर, सचिन कुमार, मनोज सैनी, सिद्धार्थ, मनोज भटनागर, हरीश सैनी, अंश गोयल, मनन अनेजा, चेतन कुमार, मोंटी कुमार आदि का विशेष सहयोग रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।