Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़शामलीFarmers Land Discrepancies Addressed in Jalalabad s Consolidation Court

चकबन्दी न्यायालय में किसानो की रकबे सम्बन्धी समस्याओ को सुना

जलालाबाद देहात में चकबन्दी प्रक्रिया के दौरान किसानों की रकबे में त्रुटियों को लेकर चकबंदी अधिकारी ने सुनवाई की। 211 फाइलें अदालत में प्रस्तुत की गईं, जिनमें से 167 फाइलों का निस्तारण किया गया। कुछ...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीThu, 19 Sep 2024 06:30 PM
share Share

जलालाबाद देहात में चल रही चकबन्दी प्रक्रिया में कस्बे मे किसानो के रकबे की त्रुटी सम्बन्धी समस्याओ को चकबन्दी अधिकारी द्वारा सुना गया । इस दौरान नक्शा पांच में दर्ज किसानो के कम रकबे को लेकर वाद प्रमुखता से सुनकर उनका समाधान किया गया। नगर पंचायत सभागार जलालाबाद में लगाये गये विशेष चकबन्दी न्यायालय में बृहस्पतिवार को चकबंदी अधिकारी हरेंद्र सिंह सहायक चकबंदी अधिकारी अंकुर पाल ने किसानो के नक्शा पांच में रकबे सम्बन्धी वादो की सुनवाई की । किसानों द्वारा उनके रकबे में जमीने कम दर्शायी गई जमीनो के दुरस्तीकरण को लेकर लगभग 211 फाईले न्यायालय में प्रस्तुत की गई थी। यहां पर चकबंदी अधिकारी हरेंद्र सिंह ने किसान राकेश, आदेश, इकराम, उमेश, गोविन्द, मुरारी समेत बडी संख्या में अन्य किसानों के द्वारा नक्शा पांच में रकबे में त्रुटि को लेकर उसमें शुद्धिकरण के लिए आपत्तिया लगाई गई थी । जिनमे से कई का निस्तारण किया गया तो कई को सुनवाई के लिए अग्रिम तारीख दी गई है। चकबन्ध्दी अधिकारी हरेन्द्र सिंह ने बताया कि सर्वेक्षण टीम द्वारा किसानो की जमीनो के रकबे मे कई प्रकार जो खामिया नक्साा पांच मे दशाई गई है उस सम्बन्ध मे खाता संख्या 1 से लेकर 200 तक के किसानो को आज की सुनवाई मे शामिल किया गया था । जिसके लिए प्रभावित सभी किसानो को उपस्थित रहने का नोटिस दिया गया था । चकबंदी अधिकारी द्वारा उक्त वादो का निस्तारण करते हुए लगभग 167 फाईलो को दुरूस्त किया गया है। निर्देशा दिये है। न्यायालय में पेशकार प्रशांत शर्मा विकास कुमार लेखपाल मंगल सेन विजय राठी व बडी संख्या मे प्रभावित किसान आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें