Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़शामलीDistrict Hospital Sees Surge in Patients After Holiday 1450 Treated in OPD

बदलते मौसम की मार जिला अस्पताल में मरीजों की भीड़

जिला अस्पताल में सोमवार को 1450 मरीजों की ओपीडी हुई। रविवार की छुट्टी के बाद मरीजों की संख्या बढ़ी। अधिकतर मरीज बुखार, दर्द और त्वचा रोग से पीड़ित थे। सुबह से ही अस्पताल में भीड़ रही। ओपीडी और औषधि...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीMon, 2 Sep 2024 05:03 PM
share Share

जिला अस्पताल में सोमवार को 1450 मरीजों की ओपीडी हुई जिनमें करीब 1300 नए पर्चे और करीब 150 पूराने पर्चो पर मरीजों को दवा दी गई। रविवार की एक दिन कि छुट्टी के बाद जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या सामान्य दिनों से बढी है।जिला अस्पताल में अपना इलाज कराने पहुच रहें मरीजों में अधिकतर मरीज बुखार दर्द व त्वचा रोगी है। जिनका इलाज ओपीडी में बैठे चिकित्सको द्वारा किया गया है। जिला अस्पताल में रोजाना एक हजार से अधिक मरीजों की ओपीडी की जाती है। जिनका इलाज ओपीडी कक्षों में बैंठे चिकित्सकों द्वारा रोग की जांच कर किया जाता है। वही जिला अस्पताल में एक दिन की छुट्टी के बाद खुले जिला अस्पताल में मरीजों की भीड सुबह से ही बढनी शूरू हो गई थी। जिस कारण जिला अस्पताल में ओपीडी से लेकर औषधी कक्ष तक मरीजों की लम्बी लम्बी लाईन लगी रही। जिसके चलते करीब 10 बजें तक ही जिला अस्पताल की चारों ओपीडी खिडकियों पर 1100 मरीजों के पर्चे बनाए जा चुकें थे। और पूरे दिन में को 1450 मरीजों के पर्चे बनाए गए जिसके बाद मरीजों को ओपीडी में बैंठे चिकित्सको द्वारा रोग जांच कर दवा दी गई। चिकित्सको का कहना है कि जिला अस्पताल में पिछले कुछ दिनों से सामान्य दिनों की अपेक्षा अपना इलाज कराने आ रहें 300 मरीजों बढे है। जैसे जैसे मौसम बदलेगा वैसे वैसे मरीजों की संख्या भी बढने की आशंका है। सोमवार को जिला अस्पताल में पहुंचे मरीजों में अधिकतर मरीज बुखार दर्द व त्वचा रोगी मिले। जिनका इलाज ओपीडी में बैठे चिकित्सको द्वारा किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें