Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़शामलीDeadly Fever Outbreak in Kairana Village 42-Year-Old Woman Dies Health Department on High Alert

बुखार से महिला की मौत, स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप

बदलूगढ़ का मामला, महिला की मौत से लोगों में दहशत का माहौल, क्षेत्र में बुखार का प्रकोप जानलेवा बन चुका है। कैराना देहात के मजरा बदलूगढ़ में बुखार से एक 42 व

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीSat, 31 Aug 2024 06:29 PM
share Share

क्षेत्र में बुखार का प्रकोप जानलेवा बन चुका है। कैराना देहात के मजरा बदलूगढ़ में बुखार से एक 42 वर्षीय महिला की मौत हो गई है। इसके बाद से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं, ग्रामीणों में बुखार की दहशत पसरी हुई है। कैराना देहात के मजरा बदलूगढ़ निवासी राममेहर की पत्नी 42 वर्षीय राजवती को दो दिन पूर्व बुखार आया था। इसके बाद परिजनों द्वारा उसे नगर के प्राइवेट चिकित्सकों के यहां दिखाया गया था, लेकिन हालत में कोई सुधार नहीं हुआ। राममेहर के अनुसार, उसकी पत्नी की ब्लड जांच रिपोर्ट में टाइफाइड की पुष्टि हुई थी और प्लेटलेट्स भी घटकर 61 हजार पाई गई। शुक्रवार की प्रातः प्लेटलेट्स और घटकर 30 हजार रह गई थी, जिसे चिकित्सकों ने रेफर कर दिया गया था। बाद में परिजन उसे नगर के एक निजी हॉस्पिटल में ले गए। जहां दोपहर करीब 12 बजे चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। बाद में परिजनों ने गमगीन माहौल में मृतका के शव का अंतिम संस्कार कर दिया। उधर, बुखार से महिला की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। विभाग की ओर से गांव में शिविर लगाने की तैयारी की जा रही है।

---

2023 में डेंगू ले चुका है कई जान

महिला राजवती को टाइफाइड बुखार की बात सामने आई है। इससे पूर्व की बात करें, तो अक्टूबर 2023 को गांव नंगलाराई में वर्तमान प्रधान की पत्नी सहित पांच लोगों की डेंगू से मौत हुई थी। इसके अलावा कई और मरीज भी सामने आए थे। उस समय स्वास्थ्य विभाग द्वारा नंगलाराई समेत क्षेत्र में कई स्थानों पर शिविर लगाकर लोगों की जांच की गई थी। इस बार अभी तक विभाग ने कोई सुध नहीं ली है।

---

सीएचसी में बढ़ रहे मरीज, क्षेत्र में फॉगिंग नहीं

बरसात के मौसम में क्षेत्र में मच्छरों का प्रकोप दिनोंदिन बढ़ रहा है। क्षेत्र में लोग वायरल, टाइफाइड आदि बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। इसी के चलते सीएचसी में मरीजों की भीड़ उमड़ रही है, जिनकी जांच कर उन्हें दवाइयां दी जा रही है। उधर, नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में फॉगिंग की ओर जिम्मेदारों का कोई ध्यान नहीं है।

---

इन्होंने कहा-

महिला की बुखार से मौत की सूचना मिली है। सोमवार को बदलूगढ़ में विभागीय टीम को भेजकर लोगों की जांच कराई जाएगी।

- डॉ. शैलेंद्र चौरसिया, चिकित्साधीक्षक, सीएचसी कैराना।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें