Couple Injured in Bike Accident Due to Poor Road Conditions on Meerut-Karnal Highway बाइक फिसल कर गिरने से पति पत्नी गंभीर घायल, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsCouple Injured in Bike Accident Due to Poor Road Conditions on Meerut-Karnal Highway

बाइक फिसल कर गिरने से पति पत्नी गंभीर घायल

Shamli News - एसओजी टीम व शहर कोतवाली पुलिस की सुयंक्त कार्यवाही में मोबाईल व्यापारी को चिटठी भेजकर 20 लाख रूपये की रंगदारी मांगने वाले बदमाश को पुलिस मुठभेड के बाद

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीMon, 19 May 2025 02:16 AM
share Share
Follow Us on
बाइक फिसल कर गिरने से पति पत्नी गंभीर घायल

मेरठ करनाल हाईवे टपराना गांव में खस्ताहाल सड़क पर बाइक फिसलने से बाइक सवार दम्पति घायल हो गए। घायलों को राहगीरों ने उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया। उपगिरामी पुल पर घटिया निर्माण सामग्री के कारण एक साइड की रोडियां उखड़ गई, जिन पर पुल से शामली की ओर उतरते समय एक बाइक फिसल गई। रविवार को भड़ी मुस्तफाबाद निवासी दीपक अपनी पत्नी के साथ बाईक द्वारा शामली जा रहा था। टपराना फ्लाई ओवर पर उतरते समय उखड़ी हुई रोडियों से बाईक फिसल गई। ढलान होने के कारण बाइक की स्पीड भी काफी थी। बाइक पर सवार दोनों पति-पत्नी दूर जाकर गिरे। घटना में पत्नी को गंभीर चोट आ गई।

सूचना पर पहुंची पुलिस में एंबुलेंस बुलवाकर घायल पति-पत्नी को शामली हॉस्पिटल भिजवाया। वर्षों से सर्विस रोड भी अधूरा टपराना के उपगिरामी पुल से शामली जाने वाली साइड का सर्विस रोड वर्षों बाद भी आधा अधूरा है। निकटवर्ती निवासी राशिद खान का कहना है कि कागजों में सर्विस रोड पूरा कर दिया गया है। मगर अधूरा सर्विस मार्ग आज भी दुर्घटनाओं का सबब बना हुआ है। इसकी वजह से आसपास के मकानों में भी दरारें आई हुई है। शासन प्रशासन से सैकड़ो बार प्रार्थना पत्र देकर उसको पूरा कराए जाने की मांग की जा चुकी है, लेकिन कुछ नहीं हो रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।