Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़शामलीCleanliness is Service Program Launched in Shivganj Mandi by Municipality and ITC

महिलाओं को वेस्ट कचरे से खाद बनाने के प्रति किया जागरूक

शहर के मिल रोड स्थित शिवगंज मंडी में नगर पालिका परिषद और आईटीसी मिशन सुनहरा कल के तत्वाधान में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। सफाई निरीक्षक आदेश सैनी ने महिलाओं को प्लास्टिक के उपयोग में...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीThu, 19 Sep 2024 06:31 PM
share Share

शहर के मिल रोड स्थित शिवगंज मंडी में नगर पालिका परिषद एवं आईटीसी मिशन सुनहरा कल के तत्वाधान में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिसमें स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन सफाई निरीक्षक आदेश सैनी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक स्वच्छ भारत मिशन आशीष गंगवार एवं स्वच्छ भारत मिशन ब्रांड एंबेसडर वीना अग्रवाल द्वारा किया गया। सफाई निरीक्षक आदेश सैनी द्वारा स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम की थीम स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता को लेकर महिलाओं को प्लास्टिक का इस्तेमाल कम से कम करें बताया गया। बाजार से सामान लाने के लिए कपड़े का थैला इस्तेमाल करने के प्रति जागरूक किय। साथ ही घरों में लगाए गए होम कंपोस्टर को चेक किया गया। जोकि रनिंग अवस्था में पाए गऐ। डीपीएम आशीष गंगवार द्वारा किचन वेस्ट से कैसे जैविक खाद बनाई जाए विषय पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। अंत में ब्रांड एंबेसडर वीना अग्रवाल द्वारा स्वच्छता के लिए महिलाओं को शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर रेखा जैन, पूनम संगल, नेहा जैन, रीना जैन, निशा संगल, आशीष गंगवार आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें