सीडीओ ने सुनी ग्राम पंचायत में समस्याऐं
Shamli News - शुक्रवार को मुख्य विकास अधिकारी विनय कुमार तिवारी ने ग्राम पंचायत रामडा में ग्राम चौपाल में पहुंचकर विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने गांववासियों की समस्याओं का निस्तारण करने के लिए संबंधित...

शुक्रवार को विकास खण्ड कैराना के अन्तर्गत आने वाली ग्राम पंचायत रामडा में ग्राम चौपाल में पहुंचकर मुख्य विकास अधिकारी विनय कुमार तिवारी ने ग्राम के विकास कार्यों को जाना और मौके पर जो भी गांव वासियों द्वारा समस्या बताई गई उनके निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिये गये।आयोजित चौपाल में जिला पंचायत राज अधिकारी शामली खण्ड विकास अधिकारी कैराना, सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। आयोजित ग्राम चौपाल में शौचालय, आवास, हैण्ड पंप आदि से संबंधित शिकायते प्राप्त हुई जिनका निस्तारण हेतु सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।