Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़शामलीCDIO Vinay Kumar Tiwari inspects schools in Kairana emphasizes on special attention to weaker students

सीडीओ के निरीक्षण में संतोषजनक नही मिली बच्चों की पढाई

गुरूवार को सीडीओ विनय कुमार तिवारी ने कैराना में विद्यालयों का निरीक्षण किया, कमजोर छात्रों पर ध्यान देने की दिशा में जोर दिया।

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीThu, 8 Aug 2024 06:43 PM
share Share

गुरूवार को सीडीओ विनय कुमार तिवारी ने बेसिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत संचालित कार्यक्रमों की समीक्षा के लिए प्रेरणा निरीक्षण ऐप के माध्यम से विकास क्षेत्र कैराना के दो विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया। सीडीओ ने कक्षों में जाकर बच्चों से संवाद किया और उनसे पुस्तक पढवाकर देखी। जिसमें कमजोर बच्चों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये है। सीडीओ विनय कुमार तिवारी ने सबसे पहले उच्च प्राथमिक विद्यालय टिटौली का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय विद्यालय में कार्यरत कुल 9 अध्यापकों, अनुदेशक के सापेक्ष 6 उपस्थित मिले। विद्यालय में कुल नांमाकित 146 छात्र-छात्राएं के सापेक्ष 103 उपस्थिति मिलें। सीडीओ द्वारा कक्षा-कक्षों में जाकर बच्चों से संवाद किया गया तथा बच्चों से पुस्तक पढ़वाकर देखा गया। गणित के सवाल हल कराकर देखा गया। कुछ ही बच्चों द्वारा सवालों को हल किया गया। जिस पर संबंधित अध्यापकों को कमजोर बच्चों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये। मौके पर ही मिड-डे-मील किचन का निरीक्षण किया गया। इसके बाद प्राथमिक विद्यालय टिटौली न-1 का निरीक्षण किया, जिसमें कार्यरत 5 अध्यापक उपस्थित मिलें। विद्यालय में नांमाकित कुल 57 छात्र-छात्राएं के सापेक्ष 52 उपस्थिति मिले। इसके उपरान्त कक्षा-कक्ष में जाकर बच्चों से संवाद किया गया तथा बच्चों से पुस्तक पढ़वाकर देखा गया। विद्यालय में पढ़ाई का स्तर संतोषजनक नहीं मिला। जिस पर संबंधित अध्यापकों को चेतावनी निर्गत करने के निर्देश दिये गये। निरीक्षण के समय जिला समन्वयक एमडीएम जितेन्द्र कुमार भी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें