दो बाइकों की भिड़ंत में एक बाइक सवार की मौत,दूसरा घायल
Shamli News - दो बाईकों की भिड़ंत में गंभीर रूप से घायल हुए बाइक सवारों में से एक की अस्पताल जाते समय मौत हो गई। मृतक के बेटे ने दूसरे बाइक सवार के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू...

दो बाईकों में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई, जिसमें दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया जहां एक बाइक सवार व्यक्ति की रास्ते में ही मौत हो गई। मृतक के पुत्र की ओर से दूसरे बाइक सवार युवक के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कार्रवाई शुरू कर दी है। शनिवार की देर शाम राजू उम्र पचास वर्ष पुत्र सुखबीर निवासी गांव जमालपुर गांव से झिंझाना की ओर आ रहा था। परिजनों ने बताया कि जिस समय वह गाड़ीवाला के निकट टूटे हुए मार्ग पर पहुंचा तो सामने से आ रहे एक अन्य बाइक सवार युवक ने जोरदार टक्कर मार दी, जिसमे दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए, पुलिस द्वारा दोनों घायलों को अस्पताल ले जाया गया।
अस्पताल ले जाते समय राजू पुत्र सुखबीर की रास्ते में ही मौत हो गई। मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। वहीं मृतक के पुत्र विजय की ओर से दूसरे बाइक सवार अजय मोहल्ला माढ़ीवाला झिंझाना के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर छानबीन शुरू कर दी है। रविवार को पोस्टमार्टम के बाद गमगीन माहौल में मृतक का अंतिम संस्कार किया गया। मृतक घर पर ही दर्जी का कार्य कर परिवार का पालन पोषण करता था। मृतक पत्नी सहित एक पुत्री सहित तीन पुत्रों को रोता बिलखता छोड़ गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।