Bike Collision Leads to Fatality Police Initiate Investigation दो बाइकों की भिड़ंत में एक बाइक सवार की मौत,दूसरा घायल, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsBike Collision Leads to Fatality Police Initiate Investigation

दो बाइकों की भिड़ंत में एक बाइक सवार की मौत,दूसरा घायल

Shamli News - दो बाईकों की भिड़ंत में गंभीर रूप से घायल हुए बाइक सवारों में से एक की अस्पताल जाते समय मौत हो गई। मृतक के बेटे ने दूसरे बाइक सवार के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीMon, 19 May 2025 02:17 AM
share Share
Follow Us on
दो बाइकों की भिड़ंत में एक बाइक सवार की मौत,दूसरा घायल

दो बाईकों में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई, जिसमें दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया जहां एक बाइक सवार व्यक्ति की रास्ते में ही मौत हो गई। मृतक के पुत्र की ओर से दूसरे बाइक सवार युवक के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कार्रवाई शुरू कर दी है। शनिवार की देर शाम राजू उम्र पचास वर्ष पुत्र सुखबीर निवासी गांव जमालपुर गांव से झिंझाना की ओर आ रहा था। परिजनों ने बताया कि जिस समय वह गाड़ीवाला के निकट टूटे हुए मार्ग पर पहुंचा तो सामने से आ रहे एक अन्य बाइक सवार युवक ने जोरदार टक्कर मार दी, जिसमे दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए, पुलिस द्वारा दोनों घायलों को अस्पताल ले जाया गया।

अस्पताल ले जाते समय राजू पुत्र सुखबीर की रास्ते में ही मौत हो गई। मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। वहीं मृतक के पुत्र विजय की ओर से दूसरे बाइक सवार अजय मोहल्ला माढ़ीवाला झिंझाना के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर छानबीन शुरू कर दी है। रविवार को पोस्टमार्टम के बाद गमगीन माहौल में मृतक का अंतिम संस्कार किया गया। मृतक घर पर ही दर्जी का कार्य कर परिवार का पालन पोषण करता था। मृतक पत्नी सहित एक पुत्री सहित तीन पुत्रों को रोता बिलखता छोड़ गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।