संभल दंगों की सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच कराने की मांग
Shamli News - भीम आर्मी भारत एकता मिशन के पदाधिकारियों ने संभल में हुए दंगे की जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि दंगे में चार युवकों की जान गई और कई लोग घायल हुए। प्रदर्शन के...
भीम आर्मी भारत एकता मिशन के पदाधिकारियों ने मंगलवार को शामली कलक्ट्रेट में नारेबाजी कर धरना प्रदर्शन किया। उन्होने राष्ट्रपति के नाम दिए ज्ञापन में संभल में हुई घटना की सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच कराये जाने की मंाग की। उन्होने कहा कि दंगे में चार युवकों की जान चली गई और आम नागरिक व पुलिसकर्मी घायल हुए है। भीम आर्मी एकता मिशन के पदाधिकारियों ने कलक्ट्रेट में पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन एडीएम न्यायिक परमानंद झा को सौंपा। जिसमें उन्होने कहा कि गत 24 नवंबर को उत्तर प्रदेश के जनपद संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान स्थानीय प्रशासन के गलत मैनेजमेंट के कारण घोर अराजकता एवं दंगा हुआ। इस दंगे में चार नवयुवकों की जान चली गई और कई अहम नागरिक व पुलिसकर्मी घायल हुए। इस घटना को लेकर लोग घरों से बाहर नही निकल पा रहे है। पुलिस के अनुचित रवैये के कारण लोगों में भय बना हुआ है। बाहरी लोगों का आना जाना बंद है। स्कूल एवं बाजार भी बंद है। आम जनता परेशान है। पुलिस द्वारा अज्ञात के नाम पर दर्ज मुकदमों को लेकर घर में घुसकर निर्दोश लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है। जिस कारण कानून व्यावस्था पूर्ण रूप से खराब हो गई है। उन्होने उक्त घटना की सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच कराने की मांग की। साथ ही सांप्रदायिक सौहार्द कायम करने की मांग की। इस अवसर पर राजकुमार, अभिषेक, हम्माद जंग, मनोज कुमार, दीपक कुमार, सोनू कुमार, शोयब हसन, अंकुश गौतम, शाकिब राणा, मुकेश कुमार, डा. खालिद, राशिद राणा, रवि कटारिया, प्रदीप कटारिया, जितेन्द्र आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।