Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Shamli set to develop as textile hub like Panipat Yogi Govt clears proposal to set up industrial park

पानीपत की तर्ज पर शामली भी बनेगा टेक्सटाइल हब, सरकार से इंडस्ट्रियल पार्क बनाने को मंजूरी

  • शामली जिले में झिंझाना ऊन रोड पर टेक्सटाइल पार्क बनाया जाएगा। इस पार्क का काम जोरों पर चल रहा है।

Ritesh Verma हिन्दुस्तान टीम, संवाददाता, शामलीMon, 30 Dec 2024 10:10 PM
share Share
Follow Us on

हरियाणा के पानीपत एवं करनाल की सीमा से सटे शामली में बहुत जल्द टेक्सटाइल यूनिट लगाई जाएंगी। शामली में सहारनपुर मंडल का पहला टेक्सटाइल औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया जा रहा है। प्रथम चरण में इसके लिए शामली के तहसील क्षेत्र में टेक्सटाइल पार्क बनाया जाएगा। देश भर में पहचान मिलेगी और अन्य स्थानों के उद्यमी यहां काम शुरू कर सकेंगे। स्थानीय लोगों को भी रोजगार मिलेगा। इस पार्क में टेक्साइल से जुड़ी हैंडलूम, पावरलूम, धागा, कपड़ों की रंगाई, पुताई की यूनिट लगेगी। पार्क लगभग एक साल में बनकर तैयार हो जाएगा।

शामली से सटा पानीपत टेक्सटाइल हब के नाम से मशहूर है। इसे देखते हुए शामली में झिंझाना ऊन मार्ग पर सिंकदरपुर के पास पीपी मॉडल के तहत टेक्सटाइल पार्क बनाने की स्वीकृति शासन से दी गई है। यह पार्क 26 एकड़ में बनाकर तैयार होगा। पार्क में यूनिट लगाने के लिए निवेशकों को भूमि उपलब्ध कराई जाएगी। सीवर लाइन, विद्युतीकरण और वाटर ट्रीटमेंट प्लांट आदि की सुविधाएं निवेशकों को मिलेगी। इसमें प्रदेश सरकार आर्थिक सहायता भी प्रदान करेगी।

पार्क को विकसित करने में लगेंगे सात करोड़ रुपये

इस पार्क का इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार करने में सात करोड़ रुपये की लागत आएगी। डीपीआर तैयार हो गई है। मंडल में शामिल तीन जनपद सहारनपुर, शामली और मुजफ्फरनगर में से शामली पहला जनपद होगा, जिसमें टेक्सटाइल पार्क बनकर तैयार होगा। टेक्सटाइल पार्क के लिए विद्युतीकरण की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। सिकंदरपुर बिजली घर से बिजली सप्लाई होगी।

ये भी पढ़ें:कैबिनेट : 1680 करोड़ से होगा लखनऊ का पीएम
ये भी पढ़ें:जीविका दीदियों की मदद से बेगूसराय को बनाएंगे टेक्सटाइल का हब: गिरिराज
अगला लेखऐप पर पढ़ें