कैबिनेट : 1680 करोड़ से विकसित होगा लखनऊ का पीएम मेगा मित्र टेक्सटाइल पार्क
लखनऊ में पीएम मेगा मित्र टेक्सटाइल पार्क का निर्माण 1680 करोड़ रुपये में होगा। इस पार्क से लगभग 10 हजार करोड़ रुपये का निवेश होगा और 1 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा। मास्टर डवलपर द्वारा जमीन बेची जाएगी...
लखनऊ। विशेष संवाददाता। लखनऊ के पीएम मेगा मित्र टेक्सटाइल पार्क निर्माण पर 1680 करोड़ रुपये खर्च होंगे। यह रकम मास्टर डवलपर खर्च करेगा। इस डवलपर के चयन के लिए कैबिनेट ने इससे संबंधित बिड डाक्यूमेंट को मंजूरी दे दी। इस पार्क के निर्माण के बाद लगभग दस हजार करोड़ का निवेश होगा और सीधे तौर पर एक लाख लोगों को रोजगार मिलेगा। हथकरघा व वस्त्रोद्योग विभाग के प्रमुख सचिव आलोक कुमार ने बताया कि अब इस आधार पर जल्द डवलपर का चयन होगा। उसके द्वारा जो जमीन निवेशकों को बेची जाएगी। उसका कुछ हिस्सा यूपी सरकार को मिलेगा। जो कंपनी ज्यादा हिस्सा सरकार को देगी उसका चयन होगा। कंपनी कम से कम 1680 करोड़ रुपये पार्क के अंदर बु़नियादी सुविधाओं पर खर्च करेगी और निवेशकों को आमंत्रित कर उन्हें भूखंड बेचेगी। कैबिनेट इसके साथ ड्राफ्ट कन्सेशन एग्रीमेंट को भी मंजूरी दी दै। यह पार्क लखनऊ हरदोई के बीच 1000 एकड़ जमीन पर बन रहा है। अब इस पार्क का जल्द शिलान्यास कराया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।