Tragic Accident Claims Life of Sudhir Mishra in Bareilly बाइक हादसे में घायल युवक की बरेली में मौत, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsTragic Accident Claims Life of Sudhir Mishra in Bareilly

बाइक हादसे में घायल युवक की बरेली में मौत

Shahjahnpur News - सुधीर मिश्रा, मोहल्ला वर्कजई के निवासी, की बरेली के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। 18 अप्रैल को एक बाइक दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने के बाद, उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरMon, 28 April 2025 03:06 AM
share Share
Follow Us on
बाइक हादसे में घायल युवक की बरेली में मौत

मोहल्ला वर्कजई निवासी सुधीर मिश्रा की रविवार को बरेली के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। 18 अप्रैल को सुधीर खेत से बाइक पर घर लौट रहे थे, तभी ग्राम सिकंदरपुर अफगान के पास सामने से आ रही एक बाइक से उनकी टक्कर हो गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल सुधीर को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, लेकिन उनकी हालत में सुधार न होने पर उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। वहां भी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ, जिसके बाद परिजनों ने उन्हें बरेली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। सुधीर मिश्रा के परिवार में पत्नी वंदना और दो पुत्र हैं, जो इस दुर्घटना के बाद गहरे शोक में डूबे हुए हैं। घटना की जानकारी रविवार शाम

छह बजे परिजनों को मिली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।