Teachers Protest Against Duty Assignments During Summer Vacation in Shahjahanpur शिक्षकों की ड्यूटी निरस्त न होने पर संघ नाराज, चेतावनी, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsTeachers Protest Against Duty Assignments During Summer Vacation in Shahjahanpur

शिक्षकों की ड्यूटी निरस्त न होने पर संघ नाराज, चेतावनी

Shahjahnpur News - शहजहांपुर में शिक्षकों ने ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान ड्यूटी लगाए जाने का विरोध किया। शिक्षकों ने जिला विद्यालय निरीक्षक को ज्ञापन देकर ड्यूटी निरस्त करने की मांग की। उन्होंने कहा कि अवकाश परिवार के...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरThu, 15 May 2025 05:13 PM
share Share
Follow Us on
शिक्षकों की ड्यूटी निरस्त न होने पर संघ नाराज, चेतावनी

शहजहांपुर। ग्रीष्मकालीन अवकाश में अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों की ड्यूटी लगाए जाने का शिक्षकों ने विरोध किया। शिक्षकों ने पहले उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ चंदेल गुट के जिला अध्यक्ष कैप्टन डॉ़ जेपी सिंह के नेतृत्व में बैठक की। बैठक के बाद जिला विद्यालय निरीक्षक को ज्ञापन को शिक्षकों ने ड्यूटी निरस्त करने की मांग की। ज्ञापन देते हुए शिक्षकों ने कहा कि जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय द्वारा ग्रीष्मकालीन अवकाश में पॉलिटेक्निक सेमेस्टर परीक्षा ने 14 मई से 17 जून तक शिक्षकों को ड्यूटी लगाई गई है। जबकि शिक्षकों को ग्रीष्मकालीन अवकाश शासन द्वारा उनके घर परिवार के लिए दिया जाता है।

ऐसे में अध्यापक पहले से ही अपने कार्यक्रम तय कर लेता है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय द्वारा लगाई गई ड्यूटी का विरोध करते हुए ड्यूटियों को निरस्त करने की मांग करते हुए ड्यूटी निरस्त नहीं होने पर संघ ने धरना प्रदर्शन करने की भी चेतावनी दी। ज्ञापन देने वालों राहुल सिंह, रामकुमार वर्मा, राजीव कुमार सिंह, सुरेन्द गौतम, विपिन, मनीष सिंह, सुदीप दास, राजीव गंगवार, सौरव सिंह आदि शिक्षक शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।