Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़शाहजहांपुरSuspicious Death of Woman in Kakoda Village Sparks Murder Allegations

संदिग्ध हालात में महिला की मौत, हत्या का आरोप

थाना परौर के ककोड़ा गांव में एक महिला की संदिग्ध मौत हो गई। मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाया, जबकि ससुराल वाले इसे आत्महत्या मानते हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतका के भाई ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरThu, 19 Sep 2024 06:09 PM
share Share

थाना परौर क्षेत्र के ककोड़ा गांव की महिला की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाया। ससुराल वाले बोले: महिला ने फंदा लगाकर जान दे दी। पुलिस ने आरोप के आधार पर शव को पोस्टमार्टम भेजा। थाना जलालाबाद क्षेत्र के तिकोला गांव की रहने वाली 30 साल की शिल्पी की शादी दस साल पहले कलान तहसील के थाना परौर के क्षेत्र के ककोड़ा गांव निवासी विजय के साथ हुई थी। बुधवार रात मायके पक्ष को सूचना मिली कि शिल्पी ने घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसके बाद जब मायके पक्ष के लोग ससुराल पहुंचे तो शिल्पी का शव जमीन पर पड़ा था। बताया गया कि ससुराल पक्ष के पुरूष भाग गए थे। मायके पक्ष ने शिल्पी के साथ मारपीट कर हत्या करने के बाद शव को लटकाने का आरोप लगाया। पुलिस ने मौके पर पहुंच पंचनामा की कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतका के भाई अर्पित ने बताया कि पति दूसरी महिला से फोन पर बात करता था। विरोध करने पर मेरी बहन के साथ मारपीट करता था। बुधवार रात करीब नौ बजे बहन ने फोन करके बताया था कि उसको बहुत परेशान किया जा रहा है। जल्दी आकर ले जाओ। जलालाबाद और परौर के बीच बाढ़ का पानी होने कारण बहन को लेने नहीं जा पाया। रात करीब एक बजे बहन की मौत की खबर मिली। वहीं, थानाध्यक्ष सोनी शुक्ला ने बताया शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें