बैंक खाते में आधार सीडिंग व एनपीसीआई से मैपिंग अनिवार्य
कक्षा 9-10 एवं 11-12 के छात्रों के लिए छात्रवृत्ति ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर है। अन्य दशमोत्तर कक्षाओं के लिए यह तिथि 20 नवम्बर है। आवेदन www.scholarship.up.gov.in पर किए जा सकते हैं।...
कक्षा 9-10 एवं 11-12 के छात्र- छात्राओं द्वारा छात्रवृत्ति ऑनलाइन आवेदन करने की अंन्तिम तिथि 20 अक्टूबर एवं अन्य दशमोत्तर कक्षाओं कक्षा 11-12 को छोड़कर की अन्तिम तिथि 20 नवम्बर निर्धारित की गयी है। छात्रवृत्ति के लिए वेबसाइट www.scholarship.up.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी वरुण सिंह ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में पूर्वदशम् छात्रवृत्तिएवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति- शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत ओबीसी के छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति की धनराशि उपलब्ध बजट की सीमा तक आधार पेमेन्ट ब्रिज प्रणाली के माध्यम से छात्र के आधार सीडेड बचत बैंक खाते में सीधे अन्तरित की जाएगी। छात्र को बैंक शाखा के माध्यम् से बैंक खाते में आधार नम्बर सीडिंग व एनपीसीआई से मैपिंग कराना अनिवार्य होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।