Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़शाहजहांपुरRising Water Levels in Shahjahanpur District Raise Flood Concerns

रामगंगा खतरे के ऊपर, गर्रा और खन्नौत का जलस्तर स्थिर

=तिलहर 7, जलालाबाद के 14, कलान के दो गांवों में पानी भरा=शाहजहांपुर के तीन मोहल्ले मघईटोला, ककरा, सुभाषनगर में पानी भरा=गंगा कछला घाट का जलस्तर प्लशाह

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरTue, 17 Sep 2024 06:56 PM
share Share

शाहजहांपुर जिले में गंगा, रामगंगा व गर्रा, खन्नौत नदी का बढ़ता जलस्तर लोगों की नींद उड़ाए हुए है। हर कोई बाढ़ को लेकर चिंतिंत नजर आ रहा है। कोई जिला प्रशासन तो कोई कन्ट्रोल रूम से संपर्क कर पल पल की जलस्तर की रिपोर्ट लेकर घरों से निकलकर सुरक्षित स्थानों पर जा रहे हैं। जिला प्रशासन द्वारा भी महानगर के बाढ़ प्रभावित की संभावना वाले मोहल्लों में मुनादी कराकर लोगों को घर से निकलने को कहा जा रहा है। नगर निगम द्वारा शेल्टर होम की व्यवस्थाएं करा ली गई है, जिससे बाढ़ की स्थिति में वहां पर लोगों को आश्रय दिलाया जा सके। उधर, जिला आपदा प्रबंधन की ओर भी तहसीलों की नदियों की रिपोर्ट ली जा रही है। मंगलवार को बाढ़ नियंत्रण कक्ष की रिपोर्ट आने के बाद गर्रा, गंगा व खन्नौत नदी का जलस्तर स्थिर बताया गया, जबकि रामगंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है, जिस कारण जिला प्रशासन अलर्ट हो रखा है। बाढ़ नियंत्रण कन्ट्रोल रूम प्रभारी अधिकारी का कहना है कि एक दो दिन में नदी का जलस्तर घटने की संभावना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें