Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsNSUI Workers Clash with Police While Burning Effigy of RSS Chief Mohan Bhagwat in Shahjahanpur

मोहन भागवत का पुतला छीनने में पुलिस और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं में धक्कामुक्की

Shahjahnpur News - शाहजहांपुर में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की हुई जब कार्यकर्ता आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का पुतला जलाने का प्रयास कर रहे थे। पुलिस ने पुतला छीन लिया और कार्यकर्ताओं ने विरोध में...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरThu, 16 Jan 2025 03:43 PM
share Share
Follow Us on

शाहजहांपुर। शाहजहांपुर के टाउनहाल स्थित कांग्रेस कार्यालय के बाहर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का पुतला फूंकने जा रहे एनएसयूआई कार्यकर्ताओं की पुलिस कर्मियों से धक्का मुक्की हो गई। एनएसयूआई कार्यकर्ताओं से पुलिस ने पुतला छीन लिया और फूंकने नहीं दिया। एनएसयूआई कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष रफी उल हसन के नेतृत्व में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के विवादित बयान के विरोध में पुतला फूंकने जा रहे थे। गुरुवार को बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय राजीव भवन टाउन हॉल पर एकत्रित होकर मोहन भागवत का पुतला लेकर जैसे ही पार्टी कार्यालय से बाहर निकले, वैसे ही बाहर भारी संख्या में मौजूद पुलिस बल ने चारों तरफ से घेर कर पुतला जबरन छीनने का प्रयास किया, लेकर कार्यकर्ताओं की मजबूत पकड़ से काफी देर तक धक्का मुक्की हुई और कई हिस्सों में बंटे पुतले को पुलिस अपनी गाड़ी में रख कर अपने साथ ले गई। आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने काफी देर तक नारेबाजी की।

इस मौके पर प्रमुख रूप से जिला उपाध्यक्ष प्रत्युष मिश्रा, महानगर अध्यक्ष अनुभव कटारिया, मोहसिन खान, आशीष तिवारी, सुमित सिंह, परवेज अहमद, अनिल कुमार, राहिल अंसारी, रूपम दीक्षित, राम सिंह आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें