Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsMP Arun Sagar Meets Nitin Gadkari to Discuss Bypass Demands in Jalalabad

जलालाबाद-खुदागंज राष्ट्रीय राजमार्ग पर बाईपास बनाए जाने की मांग

Shahjahnpur News - सांसद अरुण सागर ने नितिन गडकरी से मुलाकात की और जिले की समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने जलालाबाद और खुदागंज में बाईपास बनाने की मांग की, जो अभी तक मंजूर नहीं हुई है। सांसद ने कुदैया में टोल प्लाजा...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSat, 29 March 2025 06:22 AM
share Share
Follow Us on
जलालाबाद-खुदागंज राष्ट्रीय राजमार्ग पर बाईपास बनाए जाने की मांग

सांसद अरुण सागर ने सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। उन्होंने पत्र देकर जिले की समस्याओं से अवगत कराया। सांसद ने कहा कि जलालाबाद एवं खुदागंज में राष्ट्रीय राजमार्ग 730-सी पर स्थानीय जनता द्वारा पिछले काफी समय से बाईपास बनाने की मांग की जा रही है। लेकिन इस कार्य को अभी तक स्वीकृति प्रदान नहीं की गई। कटरा से जलालाबाद होते हुए फर्रुखाबाद जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर फोरलेन न बनाकर केवल चौड़ा किया गया है, लेकिन कुदैया में टोल प्लाजा बनाकर टोल लेने की तैयारी की जा रही है। सांसद ने कहा कि ये उचित नहीं है। बाईपास बनाया जाए और कुदैया में टोल लेने के लिए टोल प्लाजा बनाए जाने की कार्रवाई को निरस्त किया जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें