Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़शाहजहांपुरLion s Club Pearl Organizes Health Check-Up Camp to Combat Diabetes

कैंप लगाकर लायंस क्लब ने शुगर की जांच कराई

लायंस क्लब पर्ल ने स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया, जिसमें डा. रजत अग्रवाल ने दांतों की जांच की। कई लोगों ने रक्तचाप और मधुमेह की जांच कराई। पूर्व लायंस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर संजय चोपड़ा ने मधुमेह को...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरWed, 20 Nov 2024 11:56 PM
share Share

लायंस क्लब पर्ल द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। आयोजन में डा. रजत अग्रवाल द्वारा दांतों की जांच की गयी। कैंप में कई लोगों ने रक्तचाप एवं मधुमेह की जांच कराई। इस अवसर पर पूर्व लायंस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर संजय चोपड़ा ने कहा कि मधुमेह आज पूरे विश्व में एक महामारी के रूप में फैल रही है। हमारे देश भारतवर्ष में इसके रोगियों की संख्या इस कदर बढ़ रही है कि आज मधुमेह की राजधानी बन गया है। जहां 40 से ऊपर का हर तीसरा व्यक्ति मधुमेह से पीड़ित हैं। क्लब अध्यक्ष लायन शरनजीत कौर ने कहा कि लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से लायंस क्लब शाहजहांपुर पर्ल द्वारा समय समय पर इस तरह के जांच शिविरों का आयोजन किया जाता है। इस अवसर पर सचिव कंचन गुप्ता, रेनू गुप्ता, संदीप गुप्ता, भूपेन्दर सिंह, उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें