वकीलों ने की इलाहाबाद हाईकोर्ट को लखनऊ खंडपीठ से जोड़ने की मांग
शाहजहांपुर सेंट्रल बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों व सदस्यों ने शनिवार को राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि उच्च न्यायालय इलाहाबाद से शाहजहांपुर लगभग 400...
शाहजहांपुर सेंट्रल बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों व सदस्यों ने शनिवार को राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि उच्च न्यायालय इलाहाबाद से शाहजहांपुर लगभग 400 किलोमीटर दूर है, जिसके कारण वादकारियों और अधिवक्ताओं को वहां आने जाने में काफी परेशानी होती है, शासन की मंशा के अनुरूप वादकारियों को सस्ता और सुलभ न्याय नहीं मिल पाता है। जिले के अधिवक्ताओं और वादकारियों को उच्च न्यायालय इलाहाबाद जाने के लिए लखनऊ खंडपीठ से होकर गुजरना पड़ता।
साल 1986 में जसवंत सिंह आयोग की रिपोर्ट में निकटता के आधार पर जिला शाहजहांपुर को उच्च न्यायालय इलाहाबाद की खंडपीठ लखनऊ से सम्बद्ध करने की संस्तुति की गई थी। जसवंत सिंह आयोग की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के बाद जिले के अधिवक्ता शाहजहांपुर को लखनऊ खंडपीठ से सम्बद्ध करने की मांग लगातार कर रहे हैं और इसके लिए हर शनिवार को हड़ताल करते चले आ रहे हैं। मांग की गई कि जसवंत सिंह आयोग की रिपोर्ट के आधार पर शाहजहांपुर को उच्च न्यायालय इलाहाबाद की खंडपीठ लखनऊ से संबद्ध किया जाए। ज्ञापन देने वालों में महासचिव दिनेश कुमार मिश्रा, मनोज मिश्रा, भूपेंद्र सिंह, सतेंद्र शुक्ला, अतुल श्रीवास्तव, संजीव शुक्ला, राकेश शुक्ला, शादाब खान, सादमान, सतीश चंद्र, विजेंद्र वर्मा, अभिषेक, पंकज, रामप्रकाश, मुनीश परिहार आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।