Inauguration of Dhakiya Tiwari Premier League Cricket Tournament by MLA Salona Kushwaha विधायक ने किया टूर्नामेंट का शुभारंभ, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsInauguration of Dhakiya Tiwari Premier League Cricket Tournament by MLA Salona Kushwaha

विधायक ने किया टूर्नामेंट का शुभारंभ

Shahjahnpur News - निगोही के ढकिया तिवारी गांव में रविवार को डीटीपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन विधायक सलोना कुशवाहा ने किया। पहले मैच में भदौरिया क्लब ने 92 रन बनाए, जबकि सेठिया क्लब ने 93 रन बनाकर जीत हासिल की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरMon, 19 May 2025 01:37 AM
share Share
Follow Us on
विधायक ने किया टूर्नामेंट का शुभारंभ

निगोही, संवाददाता। विकासखंड निगोही के ढकिया तिवारी गांव में रविवार शाम आयोजित ढकिया तिवारी प्रीमियर लीग (डीटीपीएल) क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन तिलहर विधायक सलोना कुशवाहा ने बल्ले से गेंद खेलकर किया। उद्घाटन समारोह में ब्लॉक प्रमुख सिधौली मुनेश्वर सिंह भी मौजूद रहे। दोनों जनप्रतिनिधियों ने फीता काटकर टूर्नामेंट का शुभारंभ किया और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। पहला मुकाबला सेठिया क्लब और भदौरिया क्लब के बीच खेला गया। टॉस जीतकर भदौरिया क्लब ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और निर्धारित 12 ओवर में 92 रन बनाए। टीम की ओर से सुंदरम सिंह ने सर्वाधिक 26 रन का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेठिया क्लब की टीम ने जोरदार बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 93 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम किया।

अनूप सिंह ने टीम के लिए न सिर्फ 26 रन बनाए बल्कि चार विकेट भी चटकाए, जिसके दम पर उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। मैच के दौरान ग्रामीणों में उत्साह का माहौल देखने को मिला। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य कृष्णपाल सिंह, सुनील सिंह, सुखवीर सिंह, विनीत चौहान, नरेंद्र सिंह, विपिन सिंह, अजीत सिंह, सत्यम भदौरिया, सोनू सिंह यादव समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण दर्शक मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।