Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़शाहजहांपुरGroundbreaking Ceremony for Nursing College in Uttar Pradesh Led by Finance Minister Suresh Kumar Khanna

कालेज ऑफ नर्सिंग के भवन निर्माण को भूमि पूजन कर रखी गई आधारशिला

प्रदेश के वित्तमंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में कालेज ऑफ नर्सिंग के भवन निर्माण का भूमि पूजन किया। इस परियोजना की लागत 09.72 करोड़ रुपये है और इसमें 60 बीएससी नर्सिंग...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSat, 7 Sep 2024 05:50 PM
share Share

प्रदेश के वित्तमंत्री सुरेश कुमार खन्ना स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में संचालित कालेज ऑफ नर्सिंग के भवन निर्माण के भूमि पूजन में शामिल हुए। उनके द्वारा भूमि पूजन कर आधारशिला रखी गई। इस अवसर पर ददरौल विधायक अरविन्द कुमार सिंह भी उपस्थित रहे। कालेज ऑफ नर्सिंग के निर्माण कार्य हेतु उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम लि. को कार्यदायी संस्था नामित है। उक्त परियोजना की लागत रुपये 09.72 करोड़ स्वीकृत है। कालेज ऑफ नर्सिंग में बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रम प्रवेश क्षमता 60 सीट प्रतिवर्ष हैं। वर्तमान समय में बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रम के तीन बैच अध्ययनरत हैं। कार्यक्रम का आयोजन मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा. राजेश कुमार, नर्सिंग कालेज की प्रधानाचार्य डा. अपर्णा पाण्डेय द्वारा किया गया। भूमि पूजन के अवसर पर डा. नैपाल सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, डा. महेन्द्र पाल चिकित्सा अधीक्षक, दीपक कुमार रस्तोगी वित्त नियंत्रक, डा. राणा प्रताप, डा. नीरा गोयल, डा. अमित कुमार सक्सेना, डा. जय प्रकाश सिंह, डा. राहुल पालीवाल, डा. देवेश कुमार, डा. मनीष कुमार दिवाकर, डा. विनोद कुमार रवि चिकित्सा शिक्षक एवं नर्सिंग शिक्षक तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें