Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsFoundation stone of 78 lakh cultural stage was laid

78 लाख के सांस्कृतिक मंच का किया शिलान्यास

Shahjahnpur News - खिरनीबाग स्थित रामलीला मैदान के मंच का विस्तार किया जा रहा। इस कार्य में 77 लाख 99 हजार रुपये का खर्च...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरTue, 29 Sep 2020 03:24 AM
share Share
Follow Us on

खिरनीबाग स्थित रामलीला मैदान के मंच का विस्तार किया जा रहा। इस कार्य में 77 लाख 99 हजार रुपये का खर्च आएगा। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने सोमवार को शिलान्यास किया। उन्होंने योगी सरकार के कार्यों पर प्रकाश डाला, साथ ही सभी से सफाई के प्रति जागरूक रहने के लिए आह्वान किया।सोमवार को शिलान्यास करने के बाद खन्ना ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार इस कोरोना काल की घड़ी में भी विकास के पथ पर अग्रसर है। प्रदेश सरकार ने कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में विकास का पहिया रुकने नहीं दिया। उन्होंने बताया कि खिरनी बाग रामलीला मैदान में सांस्कृतिक आयोजन के लिए मंच का साइज बढ़ा दिया जाएगा। मंच जब बनकर तैयार होगा तो ओसीएफ मैदान के मंच जैसा दिखने लगेगा। उन्होंने कहा है कि मंच की चौड़ाई 23.94 मीटर है। छत में ट्रस का इस्तेमाल किया गया है। डीएम इन्द्र विक्रम सिंह, एसपी एस आनन्द, नगर आयुक्त संतोष शर्मा मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें