78 लाख के सांस्कृतिक मंच का किया शिलान्यास
Shahjahnpur News - खिरनीबाग स्थित रामलीला मैदान के मंच का विस्तार किया जा रहा। इस कार्य में 77 लाख 99 हजार रुपये का खर्च...
खिरनीबाग स्थित रामलीला मैदान के मंच का विस्तार किया जा रहा। इस कार्य में 77 लाख 99 हजार रुपये का खर्च आएगा। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने सोमवार को शिलान्यास किया। उन्होंने योगी सरकार के कार्यों पर प्रकाश डाला, साथ ही सभी से सफाई के प्रति जागरूक रहने के लिए आह्वान किया।सोमवार को शिलान्यास करने के बाद खन्ना ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार इस कोरोना काल की घड़ी में भी विकास के पथ पर अग्रसर है। प्रदेश सरकार ने कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में विकास का पहिया रुकने नहीं दिया। उन्होंने बताया कि खिरनी बाग रामलीला मैदान में सांस्कृतिक आयोजन के लिए मंच का साइज बढ़ा दिया जाएगा। मंच जब बनकर तैयार होगा तो ओसीएफ मैदान के मंच जैसा दिखने लगेगा। उन्होंने कहा है कि मंच की चौड़ाई 23.94 मीटर है। छत में ट्रस का इस्तेमाल किया गया है। डीएम इन्द्र विक्रम सिंह, एसपी एस आनन्द, नगर आयुक्त संतोष शर्मा मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।