Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsDistrict Cooperative Bank to Provide Loans to MSMEs and Farmers Soon

कृषि स्नातक बेरोजगार युवाओं को 20 लाख तक का लोन

Shahjahnpur News - जिला सहकारी बैंक जल्द ही लघु सूक्ष्म और मध्यम उद्यमियों को लोन प्रदान करेगा। किसानों को प्राथमिक सहकारी समितियों के जरिए लोन उपलब्ध कराया जाएगा। कृषि स्नातक बेरोजगार युवाओं को 20 लाख तक का लोन 36 से...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरThu, 20 Feb 2025 03:04 AM
share Share
Follow Us on
कृषि स्नातक बेरोजगार युवाओं को 20 लाख तक का लोन

लघु सूक्ष्म व मध्यम उद्यमियों को जल्द मिलेगा जिला सहकारी बैंक से लोन, प्राथमिक सहकारी समितियों की अल्पकालीन ऋण सीमा बढ़ाकर पैक्स से किसानों को लोन मुहैया कराया जाएगा। यह विचार जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष डीपीएस राठौर ने मुख्यालय स्थिति अटल सभागार में आयोजित बैंक की प्रबन्ध समिति की बैठक में कहे। उन्होंने बताया कि जिला सहकारी बैंक की जनपद की सभी 22 शाखाओं से एग्री क्लीनिक एग्री बिजनेस स्कीम के तहत नाबार्ड के सहयोग से कृषि स्नातक बेरोजगार युवाओं को 20 लाख तक का लोन 36 प्रतिशत से 44 प्रतिशत सब्सिडी (अनुदान) के साथ उपलब्ध कराएंगे। डीडीएम नाबार्ड चिरंजीव सिंह ने कहा स्विट्जरलैंड की रावो बैंक और नाबार्ड जनपद की सभी पैक्स को एडवांस और ऑनलाइन करने में पूरा सहयोग कर रहे हैं। जिससे किसानों को सरकारी योजनाओं का बहुत फायदा होगा। बैठक में 86वीं वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक कराए जाने विभिन्न बैंकों में विनियोजित धनराशि के अनुमोदन पैक्स की ऋण सीमा बढ़ाने आइसीडीपी योजना के फंड का समायोजन करने एमएसएमई योजना के अंतर्गत वित्तपोषण आदि एक दर्जन विषय ध्वनमति से पारित हो गए। प्रबंध समिति बैठक में सहायक आयुक्त सहकारिता अखिलेश प्रताप सिंह, जिला सहकारी बैंक के उपाध्यक्ष अजय कुमार प्रजापति, डायरेक्टर रमाकांत दीक्षित अरुण कुमार सिंह, कृष्ण कुमार वर्मा, नीतू, भूपेंद्र सिंह, रोशनी देवी, दिव्यांश सिंह, देवनारायण मिश्र, पूनम मिश्रा, महाप्रबंधक सौरभ द्विवेदी, एडीसीओ हरिकेश सिंह परमार, उपमहाप्रबंधक शकील अहमद, राजेश कुशवाहा, वरिष्ठ शाखा प्रबंधक पूर्णिमा देवी, कुलदीप सिंह, ओमवीर यादव, प्रशांत श्रीवास्तव, राजीव वर्मा, शैलेन्द्र कुमार, सिंपल यादव आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें