Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Search for missing python in UP after Azam Khan s buffalo Commissioner s dog everyone surprised to see the poster

आजम खां की भैंस, कमिश्नर की डॉगी के बाद यूपी में गुमशुदा अजगर की तलाश, लगाए गए पोस्टर

बच्चों, आदमियों के साथ ही पालतू जानवरों के गायब होने पर पोस्टर लगाना आम बात है। यूपी के मेरठ में अजगर के गुमशुदा होने का पोस्टर देख हर कोई हैरान है। इसका पता बताने वाले को 1100 रुपए का इनाम भी देने का ऐलान किया गया है।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तान, सलीम अहमद मेरठMon, 17 Feb 2025 05:31 PM
share Share
Follow Us on
आजम खां की भैंस, कमिश्नर की डॉगी के बाद यूपी में गुमशुदा अजगर की तलाश, लगाए गए पोस्टर

आजम खां की भैंस गायब होने का मामला अखिलेश यादव की सरकार में खूब चर्चित हुआ था। उसकी तलाश में कई टीमें लगाई गई थीं। इसके बाद मेरठ की कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे का साइबर कुत्ता गायब हुआ तो हड़कंप मची थी। अब उसी मेरठ में एक अजगर के गायब होने का मामला सामने आया है। हैरानी अजगर के गायब होने की खबर से नहीं है। लोग हैरान इस बात से हैं कि अजगर के गुमशुदा होने का पोस्टर जगह जगह लगाया गया है। अजगर का पता बताने वाले को इनाम की भी घोषणा की गई है। कहा गया है कि जो भी अजगर के बारे में जानकारी देगा, उसे 1100 रुपए इनाम दिया जाएगा। वन विभाग की टीम अजगर की तलाश में लगी हुई है।

दरअसल, जाग्रति विहार सेक्टर-2 इलाके में एक के बाद एक अजगर देखकर लोग हैरान है। इस इलाके में एक सुरंग मिली है, जिसमें अजगर हैं। पांच दिनों में यहां से दो अजगर रेस्क्यू किए जा चुके हैं। 30 फीट लंबा एक अजगर अभी सुरंग में ही है। पूरे इलाके में अजगर को लेकर सनसनी फैली हुई है। अजगरों की सुरंग को लेकर हर कोई हैरत में है। मोहल्ले के लोगों की मानें तो ये अजगर कई जानवरों का शिकार कर चुके थे। वन विभाग की टीम उन्हें पकड़ने में जुटी है। जागृति विहार सेक्टर दो से 8 फीट और 12 फीट लंबे अजगर पकड़े जा चुके हैं। 30 फीट लंबे अजगर को पकड़ने में वन कर्मचारी अभी तक नाकाम है। अब तीसरी बार अजगर दिखाई दिया है।

ये भी पढ़ें:मेरठ में याद आई आजम की भैंस, अफसर के कुत्ते की फोटो लेकर खोज रही पुलिस

गुमशुदा अजगर की तलाश, 1100 रुपये का इनाम

जाग्रति विहार इलाके में विनीत चपराना समेत क्षेत्रीय लोगों ने गमुशुदा अजगर की तलाश के पोस्टर लगा दिए। इन पोस्टरों में अजगर का पता देने वाले को 1100 रुपये इनाम की भी घोषणा की गई है। पूरे इलाके के साथ शहरभर में अजगर की मौजूदगी चर्चाओं का विषय बनी हुई है। इसके अलावा सबसे बड़ा सवाल यह भी उठ रहा है कि आखिर इस इलाके में अजगरों की इतनी अधिक संख्या कैसे हो गई। क्या यहां अभी और भी अजगर छिपे हैं। लोगों ने वन विभाग से मांग की है कि जल्द से जल्द व्यापक अभियान चलाकर इलाके को सुरक्षित बनाया जाए।

तेंदुआ, हिरण तक आ चुके इस इलाके में

जाग्रति विहार इलाके में तेंदुआ, हिरण, बारगसिंघा तक की दस्तक हो चुकी है। इस इलाके में वन्य जीवों की मौजूदगी लोगों में दहशत का पर्याय बनी हुई है। पहले आया तेंदुआ भी यहां से निकल गया था। हाल में आया बारहसिंघा भी निकल गया। वन विभाग की टीम उसे भी तलाश नहीं कर पाई। सांप तो रोजाना ही निकल आते है। पूर्व में कई अजगर और खतरनाक प्रजाति के सांपों को भी रेस्क्यू किया जा चुका है। अब फिर लगातार दिखाई दे रहे अजगरों को लेकर लोग सांसत में है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें