Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Azam KHAN s buffalo remembered in Meerut police searching with photo of officer s dog

मेरठ में याद आई आजम खान की भैंस, कमिश्नर सेल्वा कुमारी का कुत्ता गायब, फोटो लेकर खोज रही पुलिस

सपा सरकार के दौरान चर्चित हुआ आजम खान की भैंस खोजने का मामला मेरठ में लोगों को याद आ गया। जिस तरह आजम खान की भैंस चोरी हुई थी, उसी तरह यहां एक बड़े अफसर का साइबेरियन कुत्ता चोरी हो गया है।

Yogesh Yadav हिन्दुस्तान, मेरठMon, 26 June 2023 11:29 PM
share Share
Follow Us on
मेरठ में याद आई आजम खान की भैंस, कमिश्नर सेल्वा कुमारी का कुत्ता गायब, फोटो लेकर खोज रही पुलिस

सपा सरकार के दौरान चर्चित हुआ आजम खान की भैंस खोजने का मामला मेरठ में लोगों को याद आ गया। जिस तरह आजम खान की भैंस चोरी हुई थी, उसी तरह मेरठ में कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे का साइबेरियन कुत्ता गायब हो गया है। पहले अफसर के बंगले के कर्मचारियों और पुलिस ने बंगले के अंदर खोजबीन की, लेकिन जब कुछ अता-पता नहीं चला तो पुलिस और नगर निगम की टीम की मदद ली गई। सुबह से शाम तक कुत्ते का मोबाइल में फोटो लेकर पुलिस और कर्मचारी खोजते रहे, लेकिन कोई अता-पता नहीं चला। हालांकि पुलिस में कोई लिखित शिकायत नहीं की गई है। कुत्ता चोरी होने का मामला चर्चा में है। अधिकारियों का कहना है कि खोजबीन की जा रही है। 

खोजबीन में लगे कर्मचारियों और पुलिस का कहना है कि कमिश्नर के पास साइबेरियन हस्की ब्रीड का कुत्ता था, जो रविवार की शाम को गायब हो गया। बंगले पर तैनात कर्मचारियों और जवानों ने पहले तो बंगले के अंदर ही खोजबीन की, लेकिन अता-पता नहीं चला। उसके बाद सिविल लाइन पुलिस, नगर निगम को सूचना दी गई।

सोमवार की सुबह से पुलिस और नगर निगम की टीम कुत्ते को खोजबीन में जुट गई, लेकिन शाम तक कहीं पता नहीं चला। पुलिस और निगम कर्मचारियों की टीम मोबाइल में फोटो लेकर कुत्ते की खोज में जुटी है। हालांकि कुत्ते के चोरी होने या गायब होने के संबंध में कोई लिखित शिकायत पुलिस में नहीं हुई है, लेकिन टीम सिविल लाइन, साकेत, मानसरोवर, पांडवनगर, नंगलाबट्टू में तलाश में जुटी हुई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें