Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़scorpio rammed into trolley on purvanchal expressway 3 devotees returning from mahakumbh died 7 injured

पूर्वांचल एक्‍सप्रेसवे पर ट्रॉली में घुसी स्कॉर्पियो, महाकुंभ से लौट रहे 3 श्रद्धालुओं की मौत; 7 घायल

  • पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर टोल प्लाजा के पास शुक्रवार की रात करीब 12 बजे तेज रफ्तार स्कॉर्पियो आगे चल रही ट्रैक्टर-ट्रॉली में घुस गई। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 7 लोग घायल हो गए। सभी प्रयागराज में कुंभ स्नान कर लौट रहे थे।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, हिन्दुस्तान संवाद, हरनही (गोरखपुर)Sat, 22 Feb 2025 07:31 AM
share Share
Follow Us on
पूर्वांचल एक्‍सप्रेसवे पर ट्रॉली में घुसी स्कॉर्पियो, महाकुंभ से लौट रहे 3 श्रद्धालुओं की मौत; 7 घायल

Accident on Purvanchal Expressway: गोरखपुर के बांसगांव इलाके में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर टोल प्लाजा के पास शुक्रवार की रात करीब 12 बजे तेज रफ्तार स्कॉर्पियो आगे चल रही ट्रैक्टर-ट्रॉली में घुस गई। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सात लोग घायल हो गए। सभी प्रयागराज में कुंभ स्नान कर लौट रहे थे। नेपाल के रहने वाले सभी श्रद्धालु बिहार से गाड़ी बुक कर प्रयागराज गए थे। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।

नेपाल के रहने वाले 10 श्रद्धालु स्कॉर्पियो बुक कर बुधवार को प्रयागराज पहुंचे थे। वहां स्नान करने के बाद रुक गए थे। शुक्रवार दोपहर में वापस घर के लिए निकले थे, लेकिन जाम की वजह से देर हो गई। घायलों ने बताया कि स्कॉर्पियो तेज रफ्तार में थी। देर रात बांसगांव इलाके में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर टोल प्लाजा के आगे अचानक एक ट्रैक्टर-ट्रॉली सामने आ आ गई। उस पर बोरे लदे हुए थे। पीछे रिफ्लेक्टर न होने की वजह से पता नहीं चला और स्कॉर्पियो उसमें घुस गई।

ये भी पढ़ें:पति की छाया से मुक्‍त हो आत्‍मनिर्भर बनेंगी प्रधान जी, ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू

हादसे में आगे की सीट पर बैठे परशुराम और बीच की सीट पर बैठी दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य लोग घायल हो गए। बांसगांव पुलिस ने एंबुलेंस से सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजवाया और शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे। चालक मुकेश की हालत गंभीर होने की वजह से यह नहीं पता चल पाया कि इन लोगों को बिहार में किस जगह पर उतारना था। हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर-ट्रॉली छोड़कर फरार हो गया।

ये भी पढ़ें:महाकुंभ तक होटल-रिसॉर्ट में नो रूम, उसके बाद स्‍पेशल ऑफर; भीड़ से बदली प्‍लानिंग

हादसे में इनकी हुई मौत

मृतकों की पहचान नेपाल के बलवा चौक, कंचनपुर निवासी हरिहर देवी (42) पत्नी जीतू यादव, वकीलनी देवी (42) पत्नी उपेंद्र यादव और परशुराम (45) के रूप में हुई है। वहीं उपेंद्र यादव, लालू देवी, जीतू यादव, मुकेश सहित सात घायल हो गए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें