Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़संतकबीरनगरWoman Robbed of 2500 at Santkabirnagar District Hospital Police Investigate

महिला से उचक्के ने उड़ा दिया ढाई हजार

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिला अस्पताल में बेटे की दवा कराने आई एक महिला

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरWed, 18 Sep 2024 09:03 AM
share Share

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिला अस्पताल में बेटे की दवा कराने आई एक महिला से उचक्के ने ढाई हजार रुपये उड़ा दिए। जिसको लेकर महिला परेशान हो गई। जानकारी पर हरकत में आई पुलिस ने जिला अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला। बाद में कलक्ट्रेट चौकी में पहुंच कर महिला घर तक जाने के लिए किराए की रकम न होने की बात बताते हुए फफक कर रो पड़ी। चौकी के सिपाही उमेश कुमार और बहादुर सिंह महिला की आर्थिक मदद की।

कोतवाली क्षेत्र के केरमुआ की रहने वाली सिताबी देवी पत्नी कोईल ने बताया कि उसके 12 वर्षीय बेटे के हाथ में सफेद दाग बनता जा रहा है। बेटा पांचवी कक्षा में पढ़ता है। मंगलवार को बेटे की दवा कराने जिला अस्पताल आई थी। काउंटर से पर्ची बनवाई। हाथ में प्लास्टिक की झिल्ली ली थी और उसी में 2500 रुपये रखी थी। जिला अस्पताल में ही प्लास्टिक की झिल्ली को फाड़ कर उचक्के ने ढाई हजार रुपये निकाल लिया। पीड़ित महिला ने बताया कि विश्वकर्मा पूजा के लिए सामान और बेटे की दवा लेने के लिए 2500 रुपये लेकर चली थी, लेकिन घर जाने के लिए उसके पास किराए तक की रकम नहीं बची। चौकी के पुलिस कर्मियों ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया। मामले की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें