Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़संतकबीरनगरThree-Day Scout Guide Training Camp Concludes in Sant Kabir Nagar

प्रथम सोपान में कमल व द्वितीय सोपान में सावित्रीबाई फुले टोली विजई

संतकबीरनगर, निज संवाददाता। राजकीय कन्या इंटर कॉलेज खलीलाबाद संत कबीर नगर में तीन दिवसीय

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरWed, 18 Sep 2024 08:02 PM
share Share

संतकबीरनगर, निज संवाददाता। राजकीय कन्या इंटर कॉलेज खलीलाबाद संत कबीर नगर में तीन दिवसीय स्काउट गाइड प्रथम व द्वितीय सोपान प्रशिक्षण शिविर का बुधवार को समापन हुआ। प्रथम सोपान में कमल टोली व द्वितीय सोपान में सावित्रीबाई फुले टोली विजई रही।

प्रशिक्षण के तृतीय दिवस पर टेंट पिचिंग, कुकिंग व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ समापन हुआ। समापन समारोह में मुख्य अतिथि गाइड कमिश्नर श्रीमती निशा यादव, स्काउट कमिश्नर डॉक्टर राकेश सिंह एवं जिला सचिव रवि प्रकाश तथा राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित हरिकेश ने मार्गदर्शन किया। डीओसी स्काउट रमेश चंद्र यादव, डीओसी गाइड कुमारी बबीता यादव व गाइड कैप्टन पल्लवी विश्वकर्मा ने प्रशिक्षित किया। निर्णयन का कार्य गाइड कैप्टन उषा वर्मा व गाइड कैप्टन सिम्मी साहू ने किया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम सोपान की कमल टोली विजय रही। द्वितीय सोपान की सावित्रीबाई फुले टोली विजई रही। बेस्ट गाइड कक्षा 9 बी की गरिमा पांडे को चुना गया। कार्यक्रम का संचालन गाइड कैप्टन माला तिवारी ने किया। विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉक्टर सबीहा मुमताज ने उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त किया। गाइड कैप्टन कहकशा बानो, सोनिया, बीनू सिंह उपस्थित रहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें