Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़संतकबीरनगरTeachers and Employees Protest for Old Pension Scheme in Sant Kabir Nagar

काली पट्टी बांधकर एनपीएस और यूपीएस का किया विरोध

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में शिक्षकों और कर्मचारियों का पेंशन को लेकर

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरFri, 6 Sep 2024 07:04 AM
share Share

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में शिक्षकों और कर्मचारियों का पेंशन को लेकर विरोध जारी है। लगातार काली पट्टी बांधकर विरोध कर रहे हैं। कर्मियों का कहना है कि उन्हें पुरानी पेंशन ही चाहिए

एएच एग्री इंटर कालेज दुधारा में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश मंत्री संजय द्विवेदी के नेतृत्व में काली पट्टी बांधकर एनपीएस और यूपीएस का पुरज़ोर विरोध किया। उन्होंने कहा कि एनपीएस कतई हमें मंजूर नहीं है। यूपीएस में भी खामियां। यह भी मंजूर नहीं है। सरकार पुरानी पेंशन की बहाली करे। शिक्षकों ने पुरानी पेंशन बहाली तक एकजुट होकर संघर्ष जारी रखने का आह्वान किया। इस दौरान मुहम्मद इश्तियाक अंसारी, फसीहुद्दीन, मुहम्मद यूनुस, अब्दुस्सलाम, मुहम्मद शाहिद, कमरे आलम सिद्दीकी, ओबैदुल्लाह, जुबेर अहमद, सबीह अहमद, मुहम्मद परवेज अख्तर, नसीम अहमद, ओजैर अहमद, जुनेद अहमद, रफी अहमद अंसारी आदि मौजूद रहे।

दूसरी ओर शहर के अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण कार्यालय के सामने अटेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आह्वान पर बिजली कर्मियों ने काली पट्टी बांध कर प्रदर्शन किया। सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने अपने अपने बांहों पर काली पट्टी बांधकर एनपीएस और यूपीएस का विरोध किया। सभी ने सरकार से मांग किया कि पुरानी पेंशन कर्मचारियों का अधिकार है उसको जल्द से जल्द लागू किया। इस दौरान संयुक्त संघर्ष समिति विद्युत विभाग के जिला संयोजक मनोज कुमार, नारायण चंद चौरसिया, सूरज प्रजापति, हिफजुर्रहमान अंसारी, विभव रंजन, दिलीप सिंह, सुनील प्रजापति, आर्यन कुमार आदि लोग शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें