Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़संतकबीरनगरSant Kabir Nagar SP Directs Continuous Monitoring of Professional Criminals

पेशेवर लुटेरों की सूची तैयार कर कराएं सतत निगरानी

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिल के एसपी सत्यजीत गुप्ता ने मातहतों को निर्देश

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरWed, 18 Sep 2024 09:07 AM
share Share

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिल के एसपी सत्यजीत गुप्ता ने मातहतों को निर्देश दिया कि वे पेशेवर लुटेरों की सूची तैयार कराकर सतत निगरानी कराएं। साथ में प्रभावी कार्रवाई किए जाने का निर्देश दिया।

पुलिस लाइंस सभागार में मातहतों के साथ बैठक कर एसपी ने कानून व्यवस्था के दृष्टिगत छोटी सी छोटी घटनाओं पर गंभीरता पूर्वक कार्रवाई करने के लिए सीओ और एसओ को निर्देश दिया। लुटेरे व पेशेवर अपराधियों की सूची तैयार करके उनकी सतत निगरानी व सत्यापन के साथ ही प्रभावी कार्रवाई किए जाने की जरूरत बताई। 06 माह से अधिक लम्बित विवेचनाओं व प्राप्त प्रार्थना पत्रों की जांच व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण समयबद्ध कराने, महिला संबंधित अपराधों में गम्भीरता से कार्यवाही करते हुए अपहृता की सकुशल बरामदगी करने का निर्देश दिया। गैंगस्टर अधिनियम एवं गुंडा अधिनियम की कार्यवाही तथा टॉप-10 अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने का सुझाव दिया। कोर्ट में प्रभावी पैरवी कर अभियुक्तों की शीघ्र सजा कराने, लंबे समय से थाने में दाखिल अभियोगों से संबंधित लावारिश एवं जप्त वाहनों का विधिक निस्तारण सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें