Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़संतकबीरनगरPolice Arrests Man for Fraudulently Registering Land of Missing Person in Sant Kabir Nagar

दूसरे के जगह पर खड़ा होकर कर दिया था बैनामा, गिरफ्तार

संतकबीरनगर जिले में 25 वर्षों से लापता तुलसीराम के नाम पर भूमि का बैनामा कराने वाले चंद्रशेखर चौधरी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई तुलसीराम की बहन की शिकायत पर की गई। अन्य आरोपितों की तलाश...

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरThu, 19 Sep 2024 08:17 AM
share Share

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के मेंहदावल तहसील क्षेत्र में 25 वर्ष से गायब व्यक्ति की जगह अपने आपको दिखा कर भूमि का बैनामा कराने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वह सिद्धार्थनगर जिले का रहने वाला है। यह कार्रवाई गुमशुदा व्यक्ति के बहन की शिकायत पर हुई है।

बेलहर कला थाना क्षेत्र के भरवलिया खुर्द निवासी तुलसीराम उर्फ नाथूराम लगभग 25 वर्षों से लापता है। उसके नाम से गांव में कुछ भूमि थी। उसके लम्बे समय से गायब होने की जानकारी होने पर चंद्रशेखर चौधरी निवासी शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र जनपद सिद्धार्थनगर ने खुद तुलसीराम बनकर भूमाफियाओं को जमीन का बैनामा कर दिया। मामले की जानकारी कैम्पियरगंज थाना क्षेत्र में रहने वाली नाथूराम की बहन जानकी देवी को हुई तो उन्होंने जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। जिस पर जिलाधिकारी ने उप निबंधक मेंहदावल विनोद गुप्ता को मामले के आरोपितों पर मुकदमा दर्ज करने के लिए निर्देशित किया था। उपनिबंधक की तहरीर पर मेंहदावल पुलिस छह आरोपितों के खिलाफ जालसाजी, ठगी समेत अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश कर रही थी। मुखबिर की सूचना पर एसआई सत्येंद्र यादव के नेतृत्व में पुलिस ने मुख्य आरोपित चंद्रशेखर चौधरी पुत्र राममिलन निवासी ग्राम सियावनिनकार थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा है। इस बारे में प्रभारी थानाध्यक्ष मेंहदावल हरिनारायण दीक्षित ने बताया कि भूमि का फर्जी तरीके से बैनामा करने के दर्ज मुकदमे में मामले में आरोपित की तलाश की जा रही थी। जिसके मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। अन्य आरोपितों की तलाश की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें