बाप-बेटे समेत चार पर मारपीट का केस दर्ज
Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर के कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र में पुरानी रंजिश के चलते एक युवक की पिटाई की गई। पीड़ित उपेंद्र पांडेय ने चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया। आरोप है कि 11 मई 2025 को उसे गाली देकर लाठियों से...

संतकबीरनगर। कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के तेनुहारी दोयम में पुरानी रंजिश को लेकर रविवार की देर शाम कुछ लोगों ने युवक की पिटाई कर दी। ऐसा आरोप लगाते हुए पीड़ित ने सोमवार को गांव के बाप-बेटे समेत चार के खिलाफ केस दर्ज कराया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। पीड़ित उपेंद्र पांडेय पुत्र रामनरायन का आरोप है कि 11 मई 2025 को समय रात 9 बजे पुरानी रंजिश को लेकर उसके गांव के शिवकुमार, बालमुकुन्द, बुलबुली और धीरज पांडेय उसे गाली गलौज देने लगे। विरोध पर लोग उसे लात घूसे, लाठी डण्डों से मारने-पीटने लगे। जिससे उसे चोट लगी है।
उक्त लोग उसे जान से मारने की धमकी भी देने लगे। कोतवाल पंकज कुमार पांडेय ने बताया कि इस मामले में शिवकुमार, बालमुकुन्द, बुलबुली और धीरज पांडेय के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।