निर्धारित रूट पर ही चलेंगे ई-रिक्शा, चालको की नहीं चलेगी मनमानी
Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के खलीलाबाद शहर में आए दिन ई-रिक्शा चालकों
संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के खलीलाबाद शहर में आए दिन ई-रिक्शा चालकों की मनमानी के कारण जाम लगा करता है। इस समस्या को लेकर अब आरटीओ, नगरपालिका व परिवहन विभाग गंभीर हो गया है। अब ई-रिक्शा चलाकों को कोडिंग के तहत ही निर्धारित रूट पर ही सवारी भरने की अनुमति होगी। इसके इतर यदि वे सवारी भर कर चलते हैं तो उन पर भारी जुर्माना के साथ वाहन को सीज भी किया जाएगा। यह व्यवस्था तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गई है। चौराहों पर निर्धारित रूट पर जाने वाले वाहनों की कोडिंग लगाई जा रही है। जिससे आम लोगों को यह जानकारी हो सके कि किस रूट पर कौन कोड का ई- रिक्शा चलेगा।
एआरटीओ प्रियंवदा सिंह, यातायात प्रभारी परहंस यादव, ईओ नगरपालिका ने मेहदावल बाईपास पर ई-रिक्शा चालकों को जानकरी दी। एआरटीओ ने बताया कि शहर की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए यह व्यवस्था लागू की गई है। जो वाहन जिस रूट के लिए कोडिंग करवाएंगे वे उसी रूट पर ही चल सकते हैं। इसके लिए शहर को चार सेक्टर में बांटा गया है। जिसमें बस्ती, घनघटा, मेहदावल व गोरखपुर रोड शामिल हैं। उन्होंने कहा कि बाईपास से मगहर की तरफ जाने वाले वाहनो को जी-01, बरदहिया बाजार से सोनी होटल मगहर तक जाने वाले को जी-02, मेहदावल बाईपास से सब्जी मंडी जाने वाले वाहन को बी -01, मोती तिराह से सरैया होते हुए सब्जी मंडी जाने वाले को बी- 02, मेहदावल बाईपास से बघौली मेहदावल रोड जाने वाले ई-रिक्शा को एम- 01, मोती तिराहा से शहर होते हुए मेहदावल बाईपास तक जाने वाले ई- रिक्शा को एम- 02, मेहदावल बाईपास से विधियानी मोड तक जाने वाले को डी-01, एवं विधियानी से तामेश्वरनाथ रोड तक डी-02 कोड एलाट किया गया है। सभी वाहन जिस रूट पर चलना चाहते है वे अपने वाहनों पर कोडिंग करा लें। जिससे कि यात्रियों को पता चल सके कि किस रूट पर कौन से ई- रिक्शा चलेंगे। यातायात प्रभारी परमहंस यादव ने कहा कि यह व्यवस्था आज से लागू कर दी गई है। इसकी सतत निगरानी होती रहेगी। निर्धारित रूट पर यदि वाहन नहीं चलते मिले तो जुर्माना के साथ सीज तक की कारवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।