Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़संतकबीरनगरIntense Preparations for Bar Association Elections in Sant Kabir Nagar

बार एसोसिएशन के चुनाव में अब तक हुए तीन नामांकन

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के जनपद बार एसोसिएशन के चुनाव की सरगर्मी

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरWed, 18 Sep 2024 08:58 AM
share Share

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के जनपद बार एसोसिएशन के चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है। नामांकन में अभी तक अध्यक्ष, महामंत्री व उपाध्यक्ष दो पद के लिए एक-एक प्रत्याशी समेत तीन प्रत्याशियों ने नामांकन प्रस्तुत किया है। अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, महामंत्री व उपाध्यक्ष दो पद के लिए कुल आठ प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र क्रय किया। गुरुवार को नामांकन की अंतिम तिथि है। अध्यक्ष एवं महामंत्री समेत 10 पदाधिकारियों और वरिष्ठ व कनिष्ठ कार्यकारिणी के 12 सदस्यों समेत कुल 22 पदों के लिए आगामी एक अक्टूबर को मतदान होगा। इस चुनाव में कुल 298 अधिवक्ता मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

जनपद बार एसोसिएशन के एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन जुम्मन खां, सदस्य हरिशंकर राय, दिनेश चन्द्र राय, कृष्ण मोहन मिश्र तथा चुनाव सहायक सुनील कुमार चौधरी ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए ओम प्रकाश त्रिपाठी ने अपना नामांकन पत्र प्रस्तुत किया। इसी प्रकार महामंत्री पद के लिए जितेन्द्र नाथ तथा उपाध्यक्ष दो पद के लिए एक प्रत्याशी सतीश कुमार ने नामांकन किया। जबकि अध्यक्ष पद के लिए मोहम्मद असलम व मोकर्रम खां, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए मोहम्मद कासिम अंसारी, महामंत्री पद के लिए दुर्गेश नरायन मिश्र व सुधीर कुमार श्रीवास्तव और उपाध्यक्ष दो पद के लिए सतीश कुमार ने पर्चा खरीदा है। बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, उपाध्यक्ष दो पद, कनिष्ठ उपाध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष, संयुक्त मंत्री प्रशासन, संयुक्त मंत्री प्रसार एवं संयुक्त मंत्री पुस्तकालय के अतिरिक्त वरिष्ठ कार्यकारिणी के 6 और कनिष्ठ कार्यकारिणी के 6 सदस्यों का निर्वाचन होना है। सम्भावित प्रत्याशियों ने अधिवक्ता मतदाताओं से सम्पर्क साधना तेज कर दिया है। दीवानी न्यायालय परिसर में चुनावी हलचल तेज हो गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें