शिल्पी राज के भोजपुरी गीतों पर आधी रात तक थिरके लोग
Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर, निज संवाददाता। नगर पंचायत हैंसर बाजार धनघटा के मानसिंह बाग में आयोजित द्वाबा
संतकबीरनगर, निज संवाददाता। नगर पंचायत हैंसर बाजार धनघटा के मानसिंह बाग में आयोजित द्वाबा महोत्सव में शुक्रवार की रात्रि भोजपुरी नाइट कार्यक्रम का आयोजन हुआ। भोजपुरी नाइट में पहुंची गायक शिल्पी राज के गीतों पर लोग आधी रात तक झूमते रहे। शिल्पी राज को सुनने के लिए भारी संख्या में लोग पहुंचे तो पूरा परिसर खचाखच भर गया। पुलिस प्रशासन और नगर पंचायत के जिम्मेदार पूरी मुस्तैदी से डटे रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पंचायत अध्यक्ष रिन्कू मणि और पूर्व विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी रहे नीलमणि ने किया। इस दौरान शिल्पी राज और उनकी टीम का स्वागत भी किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की आराधना के साथ हुई। इसके बाद भक्ति गीतों के साथ कार्यक्रम को गति मिली। फिर दर्शकों की भारी भीड़ के डिमांड पर शिल्पी राज ने अपने भोजपुरी गानों की एक-एक कर प्रस्तुति शुरू की तो पूरा परिसर झूम उठा। उनके गानों से साथ युवा दर्शक नृत्य करते रहे। शिल्पी राज ने नदिया के बीच जइसे नईया डोले... गीत गाया तो हर कोई उनके साथ हो लिया। इसके बाद कमरिया गोले-गोले..., बुलेट पे जीजा... गाना गाया तो हर कोई झूम उठा। युवाओं की टीम लगातार उनका साथ देती रही।
कार्यक्रम के दौरान महिलाओं की भी अच्छी भीड़ रही। पांडाल की सारी कुर्सियां भरी रहीं। लोग पांडाल से बाहर खड़े होकर भोजपुरी नाइट का आनन्द लेते रहे। शिल्पी राज के साथ आई नर्तकियों ने अपने नृत्य के जरिए लोगों का खूब मनोरंजन किया। लोगों के उत्साह को देखते हुए देर रात तक कार्यक्रम चलता रहा। कई बार कार्यक्रम के समापन का इशारा शिल्पी राज ने किया लेकिन भीड़ की डिमांड और उत्साह के आगे उन्हें रुकना पड़ा। इस दौरान एसडीएम अरुण कुमार, पर्यटन अधिकारी विकास नारायण, अमर राय, गणेश पांडेय, कुलदीप मणि मिश्र, अनुभव शुक्ल, अवधेश उपाध्याय आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।