Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़संतकबीरनगरElderly Woman Struggles for Two Months to Access Deceased Husband s Bank Funds in Sant Kabir Nagar

बैंक कर्मी की लापरवाही से दो माह से बैंक का चक्कर काट रही वृद्धा

हिन्दुस्तान टीम, संतकबीरनगर। धनघटा तहसील क्षेत्र के स्थानीय कस्बा स्थित एक बैंक के

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरSun, 18 Aug 2024 08:46 AM
share Share

हिन्दुस्तान टीम, संतकबीरनगर। धनघटा तहसील क्षेत्र के स्थानीय कस्बा स्थित एक बैंक के कर्मियों की मनमानी के चलते मृतक आश्रित वृद्धा दो माह से बैंक का चक्कर लगा रही है। उसके बैंक खाते का को बंद कर पैसा वृद्धा के खाते में नहीं भेजा जा रहा है। जिससे गरीब काफी परेशान है।

मुठही कला निवासी यशोदा देवी पत्नी भरथू का स्वर्गवास 2 वर्ष पहले हो गया। उसका खाता स्थानीय कस्बा स्थित पंजाब नेशनल बैंक में है। वह अपने पति के खाते की एकल वारिश है। उस खाते को बंद कर उसमें जमा राशि को निकालने के लिए वृद्धा बैंक का दो महीने से चक्कर काट रही है लेकिन बैंक गर्मी उसे केवल दौड़ने का काम कर रहे हैं। बैंक पर आई यशोदा देवी ने बताया कि वह अपने पैसे को लेने के लिए दो महीने से चक्कर काट रही है जिसके कारण उसका उपचार नहीं हो पा रहा है। बैंक कर्मी उसे परेशान करने का काम कर रहे हैं। इस संबंध में पूछने पर शाखा प्रबंधक पंजाब नेशनल बैंक शाकिर अली ने बताया कि वृद्धा को परेशान नहीं किया जा रहा है उसके खाते को क्यों नहीं बंद किया गया यह मुझे जानकारी नहीं। पता कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें