Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़संतकबीरनगरDM Reviews Construction Projects Over 50 Lakhs in Sant Kabir Nagar

अधूरी परियोजनाओं को जल्द से जल्द पूरा करें

संतबकबीरनगर में जिलाधिकारी महेंन्द्र सिंह तवंर की अध्यक्षता में 50 लाख से अधिक लागत की निर्माण परियोजनाओं की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में कार्यदायी संस्थाओं को गुणवत्ता पर ध्यान देने और समय पर काम पूरा...

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरWed, 18 Sep 2024 07:56 PM
share Share

संतबकबीरनगर, निज संवाददाता। जिलाधिकारी महेंन्द्र सिंह तवंर की अध्यक्षता में 50 लाख के ऊपर लागत की निर्माणाधीन परियोजनाओं की स्थिति, प्रगति एवं पूर्ण परियोजनाओं के हस्तगन की स्थिति की समीक्षा बैठक कलक्ट्रेट सभागार में बुधवार को आयोजित हुई। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी मौजूद रहे।

बैठक में जिलाधिकारी ने सभी कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिए कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें। गुणवत्ता में किसी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए। इसे कार्यदायी संस्थाएं पूरी गंभीरता से लें। उन्होंने समीक्षा बैठक के दौरान उपस्थित अधिकारियों व कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन परियोजनाओं के निर्माण कार्य के लिए धनराशि प्राप्त हो गई है उन परियोजनाओं का कार्य निश्चित समयावधि के अंतर्गत कार्यदायी संस्थाएं पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहाकि निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण एवं समय के अंदर पूर्ण किए जाएं। उन्होंने कहा कि निर्माण में प्रयुक्त सामग्री की गुणवत्ता जांच के बाद ही निर्माण कार्य में प्रयुक्त किए जाएं। उन्होंने कहा कि जिन कार्यों को पूर्ण कराने में बजट की आवश्यकता हो उसके लिए शीघ्र प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजें, जिससे कि कार्य में बाधा न उत्पन्न हो व निर्माण कार्य ससमय पूर्ण कराया जा सके। जिलाधिकारी ने समीक्षा के दौरान लोक निर्माण विभाग द्वारा नई सड़कों का निर्माण एवं सड़कों के चौड़ीकरण, सुदृढ़ीकरण का कार्य, ओडीआर, एमडीआर, राजमार्गों के अनुरक्षण की स्थिति सहित सेतुओं का निर्माण सहित समस्त निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए सम्बन्धित कार्यदायी संस्था एवं विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सीएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित प्राप्तांक एवं ग्रेडिंग के आधार पर विकास कार्यों की समीक्षा की। डीएम ने सीएम डैशबोर्ड की प्रगति रिपोर्ट में खराब श्रेणी सी, डी एवं ई वाले इंडिकेटर में रहने वाले विभाग व कार्यों पर नाराजगी व्यक्त की। विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया कि कार्यों, योजनाओं में गुणात्मक प्रगति लाते हुए बेहतर प्रदर्शन करें। जिलाधिकारी ने सभी कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि कार्यों में शिथिलता व लापरवाही कत्तई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस अवसर पर उपायुक्त मनरेगा डॉ प्रभात कुमार द्विवेदी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव, उप कृषि निदेशक डॉ राकेश सिंह, उपायुक्त उद्योग राजकुमार शर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक हरिशचन्द्र नाथ, अधिशाषी अभियंता पीडब्लूडी आरके पाण्डेय, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी अमित कुमार सिंह, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी प्रवीण कुमार मिश्र, जिला समाज कल्याण अधिकारी महेन्द्र कुमार, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रवीशचन्द्र, जिला कृषि अधिकारी सर्वेश कुमार यादव आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें