चाइनीज मांझे का धड़ल्ले से हो रहा प्रयोग
Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर में मकर संक्रांति के मौके पर पतंगबाजी के दौरान एक युवक की उंगली गंभीर रूप से कट गई। चाइनीज मांझा न केवल लोगों के लिए खतरनाक है, बल्कि पक्षियों के लिए भी जानलेवा साबित हो रहा है। इसके उपयोग...
संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम पतंगबाजी के लिए चाइनीज मांझा का इस्तेमाल न केवल आमजन के जीवन से खिलवाड़ करने वाला साबित हो रहा है, बल्कि परिंदों के लिए भी घातक है। कस्बे के एक मोहल्ले में मंगलवार को मकर संक्रांति के अवसर पतंगबाजी के दौरान एक युवक की उंगली गंभीर रूप से कट गई।
चाइनीज मांझा हर साल कई लोगों की जान पर भारी पड़ रहा है। कई लोगों के गले, हाथ, नाक और कान कट रहे हैं। उच्चतम न्यायालय के पूर्ण प्रतिबंध के बावजूद मांझा तेजी से बिक रहा है। कस्बे में मकर संक्रांति पर्व पर पतंगे खूब उड़ाई गई। यह सिलसिला कुछ दिनों तक लगातार बना रहेगा। कस्बे के बाजार में चाइनीज मांझे और प्लास्टिक की डोर-पतंगों का भंडार सज गया है। बिना रोक-टोक बच्चे इसका धड़ल्ले से प्रयोग कर रहे है। चाइनीज मांझे का प्रयोग बच्चों के साथ ही आम लोगों व पशु-पक्षियों के लिए कभी भी घातक हो सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।