Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़संतकबीरनगरAssault Case Filed Against Six in Sant Kabir Nagar SC ST Act Involved

कोर्ट के आदेश पर छह के खिलाफ मारपीट,एससीएसटी एक्ट का केस दर्ज

संतकबीरनगर में एक व्यक्ति ने कोर्ट के आदेश पर छह लोगों के खिलाफ मारपीट और एससीएसटी एक्ट का केस दर्ज कराया। घटना तब हुई जब पीड़ित अपने ससुराल से लौटते समय चाय की दुकान पर रुके। वहां उन्हें जाति सूचक...

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरWed, 18 Sep 2024 06:02 PM
share Share

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। कोर्ट के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने बुधवार की देर शाम तीन नामजद समेत छह के खिलाफ के मारपीट, एससीएसटी एक्ट का केस दर्ज किया। घटरम्हा निवासी अवध बिहारी पुत्र छोटेलाल का आरोप है कि वह अपने ससुराल गए थे। वे ससुराल से 23 जुलाई 2024 को लौट रहे थे कि रास्ते में स्पर्श अस्पताल के पास स्थित चाय की दुकान पर चाय पीने के लिए रूक गए। उन्होंने देखा कि अस्पताल के मैनेजर संतोष राय अस्पताल के अंदर से भाग कर बाहर की तरफ आ रहे थे और खम्हरिया निवासी मनोज चौधरी, बन्हैता निवासी सुधीर यादव, विशाल यादव अपने तीन साथियों के साथ संतोष राय को अस्पताल के अंदर से दौड़ाते हुए गाली और जान से मारने की धमकी देते हुए आ रहे थे। जहां वह चाय पी रहे थे, वहीं पर संतोष राय पहुंच गए और लहुलुहान थे। मनोज, सुधीर, विशाल अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिल कर उसके सामने ही संतोष राय को मारपीट रहे थे। घटना देख कर वह संतोष राय के बचाव में पहुंचे तो उक्त लोग मुझे जाति सूचक शब्दों से अपमानित करते हुए मारे-पीटे। उन्होंने उसे और संतोष राय को बहुत मारा-पीटा और संतोष राय की जेब से एक हजार रुपये निकाल लिए और उनका मोबाइल भी तोड़ दिया। आरोप है कि वह संतोष के साथ कोतवाली गए जहां पुलिस ने संतोष राय का मेडिकल कराया, लेकिन उसके चोटों का डॉक्टरी मुआयना नहीं कराया और न ही केस दर्ज किया। एसपी को भी रजिस्टर्ड डाक से प्रार्थना पत्र भेजा, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। मजबूरी में कोर्ट की शरण लेनी पड़ी। एएसआई राजेश दूबे ने बताया कि मनोज चौधरी, सुधीर यादव, विशाल यादव और तीन अज्ञात पर केस दर्ज कर लिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें