Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Sanjay Nishad Said Those who like swords should wear salwar and leave this country

तलवार पसंद करने वाले सलवार पहनकर देश से चले जाएं, संजय निषाद ने फिर विवादित बयान दिया

योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद ने एक बार फिर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने अपनी संवैधानिक अधिकार यात्रा के दौरान जौनपुर में कहा कि गर्दन पर मुगलों ने तलवार रखा जो कायर थे वह धर्म बदल दिए। जिसे तलवार पसंद है, वह सलवार पहनकर इस देश से चला जाए।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तानFri, 21 March 2025 03:37 PM
share Share
Follow Us on
तलवार पसंद करने वाले सलवार पहनकर देश से चले जाएं, संजय निषाद ने फिर विवादित बयान दिया

औरंगज़ेब पर छिड़ा विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन नेता इसे लेकर कुछ न कुछ बयान दे रहे हैं। अब यूपी में योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी के अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद ने बड़ा बयान दिया है। गर्दन पर मुगलों ने तलवार रखा जो कायर थे वह धर्म बदल दिए। जिसे तलवार पसंद है वह सलवार पहनकर इस देश से चला जाए।

यूपी कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद संवैधानिक अधिकार यात्रा के दौरान गुरुवार को जौनपुर के बदलापुर विधानसभा क्षेत्र पहुंचें। यहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने अपने भाषण में कहा, "मुगलों ने जब गर्दन पर तलवार रखा तो जो कायर थे वह धर्म बदल लिए। जो डर गए, वह मर गए। जो अपनी बहन-बेटी नहीं बचा पाए, वह अपने घर पर हरे रंग का झंडा टांग लिया। हम अपने पुरखों पर नाज करते हैं कि उन्हें गर्दन कटना स्वीकार किया लेकिन अपनी-बहन बेटी की इज्जत नहीं बेचा। अपना घर हरे रंग का झंड़ा नहीं लगाया। जिसे व्यवहार पसंद रहेगा वह भारत में रहेगा। जिसे तलवार पसंद है, वह सलवार पहनकर इस देश से चलें जाएं।"

ये भी पढ़ें:पति और प्रेमी के साथ शराब पार्टी कर रही थी महिला, बेटी ने बुला ली पुलिस
ये भी पढ़ें:बीटेक गोल्ड मेडलिस्ट हैं दिशा श्रीवास्तव, पहले ही प्रयास में क्रैक किया UPPSC
ये भी पढ़ें:उन्नाव की तीन बहनों को मिली बड़ी कामयाबी, एक साथ बनीं यूपी पुलिस कांस्टेबल

सात दरोगाओं के हाथ-पैर तुड़वाकर यहां तक पहुंचा हूं

इससे पहले संजय निषाद ने अपनी यात्रा के दौरान सुल्तानपुर में भी विवादित बयान दिया था। उन्होंने प्रतापपुर कमैचा ब्लॉक अंतर्गत मदारडीह में कहा,“मुझे सब मालूम है कौन फर्जी फंसा रहा है। उसे मैं खत्म करा दूंगा। मैं महिलाओं और गरीबों के लिए पैदा हुआ हूं। मैं यहां ऐसे नहीं पहुंचा हूं, सात दरोगाओं का हाथ-पैर तुड़वाकर उसे गड्ढे में फिकवा कर तब डॉक्टर संजय यहां पहुंचा है। आप लोगों की कमी है आप लोग हमें तुरंत बताते नहीं हो। मैं पांच मिनट में मुख्यमंत्री को सूचना दे दूं, पांच मिनट में सही हो जाए। मेरा मोबाइल नंबर सबके पास है,नहीं है तो नेट से निकाल लो। हमें एसएमएस भेज दो, फोन नहीं करो, खाली लिखकर भेज दो, हमारे साथ अन्याय हो रहा। मैं किसी पीए से नहीं बतालाता हूं, एक बार डीएम से एसपी को और पांच मिनट में रिप्लाई नहीं आया तो मुख्यमंत्री के यहां भेज देता हूं।”

अगला लेखऐप पर पढ़ें