Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsTribute Event for Martyrs Organized by Bajrang Dal at Shaheed Bhagat Singh Chowk

बजरंग दल ने दी पुलवामा शहीदों को श्रद्धाजंलि

Sambhal News - बजरंग दल के तत्वाधान में शहीद भगत सिंह चौक पर पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। जिला सह संयोजक शशांक वार्ष्णेय ने सरकार से आतंकवाद को खत्म करने की अपील की। नगर संयोजक प्रियंक...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSat, 15 Feb 2025 02:12 AM
share Share
Follow Us on
बजरंग दल ने दी पुलवामा शहीदों को श्रद्धाजंलि

बजरंग दल के तत्वाधान में शहीद भगत सिंह चौक पर श्रद्धाजंलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धाजंलि दी गई। इस दौरान जिला सह संयोजक शशांक वार्ष्णेय ने सरकार से अपील की देश से शीघ्र से शीघ्रआतंकवाद को को जड़ से खत्म किया जाए। जितने भी षड्यंत्रकारी जो देश की शांति को भंग करना चाहते है उन्हें देश से बाहर का रास्ता दिखाया जाए। नगर संयोजक प्रियंक अग्रवाल ने कहा कि जो भी उपद्रवी देश के माहौल को बिगड़ने की कोशिश करें उसे कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। भारत देश सनातनियों का देश है और हमें इस देश की गरिमा को बनाकर रखना है। अपनी अखंडता का परिचय पूरे विश्व को देना है। इस मौके नगर संयोजक प्रियांक अग्रवाल, साप्ताहिक मिलन प्रमुख सचिन शर्मा, खंड समरसता प्रमुख पंकज ठाकुर, खंड सहसंयोजक यश शर्मा, खंड मंत्री गोपाल, जतिन , रुबल पांडे आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें