कलश विसर्जन में आए दो युवक गंगा में डूबे, एक को बचाया, एक लापता
Sambhal News - अलीगढ़ के गांव लालगढ़ी हसौना जगमोहनपुर में श्रद्धालु कलश विसर्जन के बाद गंगा में स्नान कर रहे थे। इस दौरान दो युवक गहरे पानी में डूब गए। एक युवक उमेश कुमार को बचा लिया गया, जबकि जय प्रकाश लापता है।...

जनपद अलीगढ़ के गांव लालगढ़ी हसौना जगमोहनपुर से रविवार को श्रद्धालु कलश विसर्जन के लिए जुनावई क्षेत्र के सांकरा गंगा घाट पहुंचे थे। श्रद्धालु कलश विसर्जन के पश्चात गंगा स्नान कर रहे थे। तभी दो युवक गंगा में डूब गए। जिसमें एक को सकुशल बचा लिया गया जबकि दूसरा लापता है। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। गंगा में गोताखोर युवक की तलाश कर रहे हैं। अलीगढ़ के गांव लालगढ़ी हसौना जगमोहनपुरप निवासी युवक उमेश कुमार (18 वर्ष) पुत्र हरी सिंह व जय प्रकाश (26 वर्ष) पुत्र कुंदन सिंह रविवार को सांकरा गंगाघाट पर कलश विर्सजन में आए थे।
कलश विर्सजन के बाद गंगा में स्नान करते समय दोनों युवक गहरे पानी में चले गए। देखते ही देखते दोनों डूबने लगे। युवकों को डूबता देख गंगा घाट पर हड़कंप मच गया। उमेश कुमार ने हिम्मत दिखाई और हाथ-पैर मारते हुए किसी तरह गंगा किनारे की ओर बढ़ा। उसी समय पाली थाना क्षेत्र के खड़वा गांव के एक बुजुर्ग ने सूझबूझ दिखाते हुए अपनी धोती गंगा की ओर फेंक दी। जिससे उमेश को पकड़कर सुरक्षित बाहर निकाला जा सका और इस तरह उमेश की जान बच गई, लेकिन जय प्रकाश गहरे पानी में डूब गया और लापता हो गया। सूचना मिलने पर 112 पुलिस मौके पर पहुंची और जुनावई थाना प्रभारी उमेश सिंह सोलंकी व क्राइम इंस्पेक्टर बलराम सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। साथ ही स्थानीय गोताखोरों व फायर ब्रिगेड टीम को भी बुलाया गया। देर शाम तक लगातार खोजबीन की गई, लेकिन जय प्रकाश का कोई का पता नहीं चल सका। घटना के बाद माहौल गमगीन हो गया। डूबे युवक जय प्रकाश के तहेरे भाई अमित कुमार ने बताया कि जय प्रकाश की छह महीने पहले ही शादी हुई है। युवक के लापता होने से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। इस मौके पर अलीगढ़ जनपद की दादों थाना पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और राहत कार्यों में सहयोग किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।