Police Raids Gambling Den Near Railway Line Arrests Three Gamblers जुआ के अड्डे पर छापा, 33 हजार की नकदी समेत तीन गिरफ्तार, Agra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsPolice Raids Gambling Den Near Railway Line Arrests Three Gamblers

जुआ के अड्डे पर छापा, 33 हजार की नकदी समेत तीन गिरफ्तार

Agra News - शहर कोतवाली क्षेत्र में रेलवे लाइन के किनारे जुआ के फड़ पर पुलिस ने छापेमार कार्रवाई की। पुलिस ने तीन जुआरियों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से 33 हजार रुपये की नकदी बरामद की। जुआरियों के खिलाफ...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराMon, 26 May 2025 03:44 AM
share Share
Follow Us on
जुआ के अड्डे पर छापा, 33 हजार की नकदी समेत तीन गिरफ्तार

शहर कोतवाली क्षेत्र में रेलवे लाइन किनारे जमे जुआ के फड़ पर पुलिस ने छापेमार कार्रवाई की। पुलिस को देख जुआरियों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने घेराबंदी कर तीन जुआरियों को पकड़ लिया। पुलिस ने फड़ व तलाशी के दौरान जुआरियों से 33 हजार रुपये की नकदी बरामद की है। जुआरियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने अग्रिम कार्रवाई की है। शहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक लोकेश सिंह भाटी ने बताया कि रविवार को शहर कोतवाली पुलिस को जानकारी मिली कि रेलवे लाइन के किनारे जुआ का फड़ जमा हुआ है, जहां जुआरी हजारों रुपये के वारे न्यारे कर रहे हैं।

सटीक जानकारी पर इंस्पेक्टर ने हमराहों के साथ बताए गए स्थान पर पहुंचकर घेराबंदी शुरू कर दी। अचानक पुलिस को देखकर जुआ खेल रहे जुआरियों में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए जुआ खेल रहे जुआरी अवधेश कुमार पुत्र सतीश चन्द्र निवासी श्रीगणेश कॉलोनी कासगंज, राजेश कुमार पुत्र चुन्नीलाल निवासी पवसरा कासगंज, सौरभ पचौरी पुत्र देवेन्द्र पचौरी निवासी नगला नौकस कासगंज को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने जुआरियों के कब्जे से कु 33 हजार रुपये की नकदी, ताश गड्डी आदि बरामद की है। जुआरियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने अग्रिम कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायालय में पेश किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।