यातायात पुलिस ने बहजोई में हटाया अतिक्रमण, किया चालान
Sambhal News - एसपी के निर्देश पर शनिवार को एक विशेष अभियान चलाया गया जिसमें बहजोई में इस्लामनगर चौराहे से सम्भल तिराहा तक सड़क किनारे खड़े वाहनों को हटाया गया। अतिक्रमण को साफ किया गया और नियम तोड़ने वालों के चालान...

एसपी के निर्देश पर शनिवार को सीओ यातायात के नेतृत्व में एक विशेष अभियान चलाया गया। कस्बा बहजोई में इस्लामनगर चौराहे से सम्भल तिराहा तक सड़क किनारे खड़े वाहनों को हटाया गया। साथ ही, ठेले और दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को भी साफ कराया गया, जिससे आम जनमानस को जाम और अव्यवस्था से राहत मिल सके। रोड पर नो पार्किंग क्षेत्र में खड़े वाहनों के मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालान किए गए। नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों को कड़ी चेतावनी दी गई। कस्बा सम्भल के चौधरी सराय चौराहे पर बस, टेम्पो, ई-रिक्शा व ट्रक चालकों की एक बैठक ली गई। अधिकारीगणों ने चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी और निर्देशित किया कि शराब पीकर वाहन न चलाएं, ओवर स्पीडिंग से बचें, सड़क सुरक्षा के सभी नियमों का पालन करें, वाहन सीज किए गए, अभियान के दौरान एक बस और एक मोटरसाइकिल को मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत सीज किया गया। यातायात प्रभारी ने कहा कि सड़कों पर यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए समय-समय पर ऐसे अभियान चलाए जाते रहेंगे। सभी से अपील है कि सहयोग करें और नियमों का पालन करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।