Preparations Intensify for Chief Minister Yogi Adityanath s Visit to Bahjoi Sambhal मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर प्रशासन अलर्ट, तैयारियों में जुटे अधिकारी, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsPreparations Intensify for Chief Minister Yogi Adityanath s Visit to Bahjoi Sambhal

मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर प्रशासन अलर्ट, तैयारियों में जुटे अधिकारी

Sambhal News - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 25 मई को संभल जिले के बहजोई में दौरे पर आएंगे। लोक निर्माण विभाग ने नवीन पुलिस लाइन में हैलीपेड बनाने के लिए जगह चिन्हित की है। प्रशासन और पुलिस अधिकारियों ने तैयारियों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSat, 17 May 2025 05:36 AM
share Share
Follow Us on
मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर प्रशासन अलर्ट, तैयारियों में जुटे अधिकारी

प्रदेश के मुख्यमंत्री के आगमन की सूचना को लेकर विभागीय अधिकारियों और कार्यालयों में हलचल शुरू हो गई है। वहीं शुक्रवार को लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता सुनील प्रकाश ने टीम के साथ नवीन पुलिस लाइन में हैलीपेड बनाए जाने को लेकर जगह चिन्हित की है। पुलिस लाइन में जमीन को समतल करने का काम किया जा रहा है। सभा के लिए पांडाल तैयार किए जाने को सामान पहुंचना शुरू हो गया है। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का 25 मई तक संभल जिले के बहजोई में संभावित दौरे की सूचना के बाद पुलिस और प्रशासनिक अमला हरकत में आ गया है।

माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री टिकटा रोड पर नवीन पुलिस लाइन के ग्राउंड में हेलीकॉप्टर से उतरेंगे। इसके बाद पुलिस लाइन के बगल स्थित कलक्ट्रेट की खरीदी गई भूमि पर सभा को संबोधित करेंगे। इसको देखते हुए अधिकारी चौकस हो गए हैं। उधर, सभी विभाग फाइलों को पूरा करने में लगे हुए हैं। हालांकि अभी तक मुख्यमंत्री का कार्यक्रम जिला प्रशासन को नहीं मिला है। लेकिन प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है। कार्यक्रम स्थल के आसपास की व्यवस्थाओं को संभालने के लिए पुलिस कर्मियों का ड्यूटी चार्ट तैयार किया जा रहा है। राजस्व विभाग के कर्मचारी भी मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर सजग नजर आ रहे हैं। वहीं विभिन्न परियोजनाओं व विकास कार्यों के शिलान्यास व लोकार्पण के लिए विभागवार डाटा जुटाया जा रहा है। हालांकि अभी प्रशासन की ओर से मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की पुष्टि नहीं की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।