Missing Groom Neeraj Kumar Before Wedding in Jalesar 18 दिन बाद भी गुमशुदा का नहीं चला पता, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsMissing Groom Neeraj Kumar Before Wedding in Jalesar

18 दिन बाद भी गुमशुदा का नहीं चला पता

Sambhal News - हरगोविंदपुर गांव के निवासी नीरज कुमार की शादी 30 अप्रैल को जलेसर में होनी थी। बारात रवाना होने से चार घंटे पहले नीरज जुनावई कस्बे में सेंविंग कराने गया, लेकिन शाम सात बजे तक घर नहीं लौटा। परिजनों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलMon, 19 May 2025 05:06 AM
share Share
Follow Us on
18 दिन बाद भी गुमशुदा का नहीं चला पता

थाना क्षेत्र के हरगोविंदपुर गांव निवासी नीरज कुमार की जलेसर थाना क्षेत्र के मोजजिन्नपुर गांव निवासी काशीराम की बेटी कविता कुमारी से शादी होनी थी। इसको लेकर अट्ठारह दिन पहले 30 अप्रैल की शाम चार बजे करीब हरगोविंदपुर गांव से बारात जलेसर को रवाना होनी थी। परन्तु बारात जाने से चार घंटे पहले दूल्हा नीरज कुमार जुनावई कस्बे में सेंविंग कराने कराने आया था। उसके बाद में वह शाम सात बजे तक घर वापस नहीं पहुंचा। परिजनों ने तलाश किया, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका। युवक के पिता सुखराम सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर गुमशुदगी दर्ज कराई। उसके बाद से पुलिस युवक की तलाश कर रही है, लेकिन अभी तक पता नहीं चल सका है।

थाना प्रभारी उमेश सिंह सोलंकी ने बताया जांच चल रही है। जल्द ही गुमशुदा युवक का पता लगा लिया जायेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।