18 दिन बाद भी गुमशुदा का नहीं चला पता
Sambhal News - हरगोविंदपुर गांव के निवासी नीरज कुमार की शादी 30 अप्रैल को जलेसर में होनी थी। बारात रवाना होने से चार घंटे पहले नीरज जुनावई कस्बे में सेंविंग कराने गया, लेकिन शाम सात बजे तक घर नहीं लौटा। परिजनों ने...

थाना क्षेत्र के हरगोविंदपुर गांव निवासी नीरज कुमार की जलेसर थाना क्षेत्र के मोजजिन्नपुर गांव निवासी काशीराम की बेटी कविता कुमारी से शादी होनी थी। इसको लेकर अट्ठारह दिन पहले 30 अप्रैल की शाम चार बजे करीब हरगोविंदपुर गांव से बारात जलेसर को रवाना होनी थी। परन्तु बारात जाने से चार घंटे पहले दूल्हा नीरज कुमार जुनावई कस्बे में सेंविंग कराने कराने आया था। उसके बाद में वह शाम सात बजे तक घर वापस नहीं पहुंचा। परिजनों ने तलाश किया, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका। युवक के पिता सुखराम सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर गुमशुदगी दर्ज कराई। उसके बाद से पुलिस युवक की तलाश कर रही है, लेकिन अभी तक पता नहीं चल सका है।
थाना प्रभारी उमेश सिंह सोलंकी ने बताया जांच चल रही है। जल्द ही गुमशुदा युवक का पता लगा लिया जायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।