ग्राम पंचायत के खाते से निजी खाते में कर दिया भुगतान
Sambhal News - विकासखंड बहजोई की ग्राम पंचायत बमनेटा में 6.5 लाख रुपये का भुगतान निजी खातों में किया गया। डीएम ने ग्राम प्रधान और सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी कर 15 दिन में जवाब मांगा है। यदि समय पर जवाब नहीं दिया...

विकासखंड बहजोई की ग्राम पंचायत बमनेटा में ग्राम पंचायत के खाते से निजी खातों में 6.5 लाख रुपये का भुगतान कर दिया गया। मामला संज्ञान में आने के बाद डीएम ने ग्राम प्रधान व सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी कर 15 दिन में जबाव मांगा है। तय समय में जबाव न दिए जाने पर कार्रवाई होगी। जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने बताया कि विकासखंड बहजोई की ग्राम पंचायत बमनेटा में कराए गए विकास कार्यों का भुगतान निजी खातों में किया गया है, जबकि शासनादेश में स्पष्ट है कि ग्राम पंचायत में कराए गए किसी भी कार्य का भुगतान संबंधित फर्म के खाते में किया जाए।
मामले की जांच कराई गई तो सामने आया कि 5 वें वित्त की 4,63,926 रुपये तथा 15 वें वित्त आयोग की 1,49,691 रुपये की धनराशि का भुगतान फर्म के खातों में न करके निजी लोगों के खातों में किया गया है। डीएम ने बताया कि इस पर खंड विकास अधिकारी द्वारा ग्राम प्रधान सूरज को नोटिस जारी कर जबाव मांगा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।