Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsFree Ration Distribution Under National Food Security Act from December 7 to 25

कार्डधारकों को आज से शुरू होगा निशुल्क राशन का वितरण

Sambhal News - राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत दिसंबर में निशुल्क राशन वितरण 7 से 25 दिसंबर तक होगा। पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को प्रति यूनिट 5 किलोग्राम खाद्यान्न मिलेगा। अंत्योदय कार्डधारकों को अतिरिक्त...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSat, 7 Dec 2024 02:20 AM
share Share
Follow Us on

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत दिसंबर के निशुल्क राशन वितरण की तिथि 7 दिसंबर से 25 दिसंबर निर्धारित की गई है। इसके तहत पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को प्रति यूनिट 2.3 किग्रा. गेहूं, 2.7 किग्रा. चावल कुल पांच किलोग्राम तथा अंत्योदय कार्डधारकों को प्रतिकार्ड 17 किग्रा. गेहूं, 18 किग्रा. चावल का निशुल्क वितरण किया जाएगा। इसके अलावा अंत्योदय कार्डधारकों को अक्तूबर, नवंबर व दिसंबर के सापेक्ष तीन किलोग्राम चीनी 18 रुपये प्रति किलोग्राम के दर से वितरित की जाएगी। जिला पूर्ति अधिकारी शिवि गर्ग ने बताया कि निशुल्क खाद्यान्न वितरण 7 दिसंबर से 25 दिसंबर तक होगा। वितरण की अंतिम तिथि को आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से खाद्यान्न प्राप्त न कर पाने वाले कार्डधारकों को मोबाइल ओटीपी वेरिफिकेशन के माध्यम से खाद्यान्न का वितरण कराया जाएगा। खाद्यान्न के निशुल्क वितरण में पोर्टेबिलिटी ट्रांजेक्शन की सुविधा उपलब्ध रहेगी। जिसमें कोई भी उपभोक्ता किसी भी दुकान से राशन का लाभ ले सकता है, लेकिन अंत्योदय कार्डों पर चीनी वितरण में पोर्टेबिलिटी की सुविधा नहीं होगी। उन्होंने बताया कि खाद्यान्न वितरण की निगरानी को लेकर टीमें बनाई गई हैं। साथ ही उपभोक्ताओं से अपील की जा रही है कि जिन कार्डधारकों ने अपनी ई-केवाईसी नहीं कराई है, वह राशन की दुकान पर जाकर अपनी ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी कर लें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें